बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RCP सिंह ने संभाला इस्पात मंत्रालय का कार्यभार, बोले-'समझूंगा फिर बोलूंगा'

पूर्व आईएएस और जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह (RCP Singh) ने केंद्र में इस्पात मंत्री का पद भार ग्रहण कर लिया है. पहले यह जिम्‍मेदारी धर्मेंद्र प्रधान की थी. पढ़ें पूरी खबर

JDU RCP Sing
JDU RCP Sing

By

Published : Jul 8, 2021, 6:59 PM IST

पटना:मोदी सरकार के नये मंत्रियों ने पदभार ग्रहण करना शुरू कर दिया है. अब तक कई मंत्रियों ने पदभार संभाल लिया है. इसी कड़ी में जेडीयू (JDU) नेता और राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह (RCP Singh ) ने भी इस्पात मंत्रालय (Minister of Steel) का पदभार संभाला. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहले जांचूंगा, समझूंगा और फिर बोलूंगा'.

रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) ने इस्पात मंत्रालय का कार्यभार संभालते हुए कहा कि, 'मंत्रालय हम संभाले नहीं हैं, मंत्रालय तो संभली हुई है. आज यहां मेरा पहला दिन है, यह मेरे लिए खुशी का पल है. मैं खुले दिमाग से काम करता हूं. मैं अभी कुछ नहीं जानता, मैं सब कुछ जांचूंगा, उन्हें समझूंगा और फिर बोलूंगा.'

ये भी पढ़ें- अच्छा...तो RCP सिंह को CM नीतीश ने इसलिए बधाई देने से खुद को रखा दूर

बता दें कि रामचंद्र प्रसाद सिंह के स्वागत के लिए अब राजधानी पटना की सड़कों पर पार्टी की ओर से बैनर पोस्टर लगाए जा रहे हैं. सीएम आवास और राजभवन के पास आरसीपी सिंह को होर्डिंग लगाकर जेडीयू ने बधाई दी है. पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं को बेसब्री से उनका इंतजार है. बता दें कि आरसीपी सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.

बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में बुधवार को विस्तार और फेरबदल किया गया. मंत्रिमंडल में 43 सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. जिनमें 36 नए चेहरों को शामिल किया गया है, जबकि मौजूदा सात राज्यमंत्रियों को प्रमोशन मिला. वहीं आठ नए चेहरों को भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया.

ये भी पढ़ें- दो साल बाद भी मोदी ने नहीं दिया नीतीश को 'भाव', एक मंत्री पद से ही होना पड़ा संतुष्ट

इससे पहले बुधवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी कैबिनेट का विस्तार (Modi Cabinet Expansion) हो गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने 43 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. समारोह में सबसे पहले नारायण राणे को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. कुल 15 लोगों को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. इसके अलावा 28 मंत्रियों को राज्यमंत्री का प्रभार दिया गया है.

ये भी पढ़ें-पशुपति पारस Exclusive: PM मोदी और जनता की उम्मीद पर खरा उतरूंगा

हालांकि इस बीच, सूत्रों की माने तो मोदी सरकार के मंत्रियों को आगामी 15 अगस्त तक दिल्ली में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं. सूत्रों ने बताया है कि कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रिमंडल में शामिल हुए मंत्रियों से प्रधानमंत्री मोदी ने बात की है. पीएम मोदी ने मंत्रिपरिषद के अपने सहयोगियों को निर्देश दिया है कि कोरोना काल के कारण कोई भी मंत्री अपने इलाके में या कहीं भी जश्न नहीं मनाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details