पटनाःपंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) के यूपी और बिहार के भैया को पंजाब में प्रवेश नहीं करने वाले बयान पर बिहार में राजनीति तेज हो गई है. बिहार जदयू के नेताओं ने इस पर सीएम चन्नी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ मोर्चा (JDU Opposed Punjab CMs Comment On Bihari People) खोल दिया है.
ये भी पढ़ें- RJD ने किया पंजाब CM के बयान का बचाव, सरकार को ठहराया दोषी, कहा- बिहार में नहीं है रोजगार
बिहार के जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने पंजाब के सीएम की ओर से बिहार और यूपी के लोगों के खिलाफ टिप्पणी को चन्नी के मानसिक दिवालियापन का सबूत बताते हुए भारत की राष्ट्रीय एकता पर एक अपवित्र हमला बताया है. ज्ञात हो कि लुधियाना के साहनेवाल विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी गुरुचरण सिंह राजपूत के समर्थन में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जिस तरह से बिहार और यूपी के मेहनती लोगों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर उनका मजाक उड़ाया है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये, वह कम है.
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की ओर से चन्नी के बयान पर ताली बजाकर समर्थन करने की मंत्री संजय कुमार झा ने आलोचना करते हुए कहा कि यह निंदनीय कदम है. उन्होंने आगे कहा कि दोनों नेताओं के इस कृत्य के लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने सीएम को उस भूमिका की भी याद दिलाई, जो बिहार और यूपी के मेहनतकश श्रमिक वहां की अर्थव्यवस्था के विकास में निभाते हैं.