पटना:बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू ने अपने सहयोगी दल बीजेपी से उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है जो पार्टी आलाकमान द्वारा तय किए गए मुद्दों पर टिप्पणी करते हैं जिससे गठबंधन धर्म का उल्लंघन होता है. बीजेपी एमएलसी संजय पासवान लगातार बिहार के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का चेहरा बदले जाने की मांग कर रहे हैं. संजय पासवान के इस बयान पर जेडीयू भड़का हुआ है.
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बीजेपी सदस्य संजय पासवान की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कहा, 'मुझे उम्मीद है कि बीजेपी अपने ऐसे नेताओं पर लगाम लगाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी, जो अमित शाह के हस्तक्षेप के बावजूद बयानबाजी कर रहे हैं.
केसी त्यागी ने लगाम लगाने को कहा
वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने इस मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हस्तक्षेप करने की अपील की है. त्यागी ने कहा है कि बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है और संजय पासवान उसके सदस्य रहते हुए लगातार गैर अनुशासित बयानबाजी कर रहे हैं. मुझे उम्मीद हैं कि अमित शाह इसका संज्ञान लेंगे और आगे इस तरह के बयानों पर रोक लगेगी.