पटना: अर्थव्यवस्था पर तेजस्वी के हमले का जेडीयू ने जवाब दिया है. पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि आर्थिक मंदी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनौती के रूप में लिया है. लगातार उसे बेहतर करने की दिशा में काम जारी है. केंद्र सरकार ने 6.8% ग्रोथ रेट को घटाकर 6.2% ग्रोथ रेट किया है.
मोदी सरकार की आर्थिक नीतियां देश को मंदी से बाहर निकालने में सक्षम- JDU - JDU spokesman Rajeev Ranjan
राजीव रंजन ने कहा कि वित्त विभाग ने मंदी को लेकर कुछ क्षेत्रों में छूट देने की बात कही है, उससे आम लोगों को भी काफी लाभ होगा. भारत आर्थिक मंदी के दौर से जरूर बाहर निकलेगा.
![मोदी सरकार की आर्थिक नीतियां देश को मंदी से बाहर निकालने में सक्षम- JDU](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4249702-thumbnail-3x2-economics.jpg)
'मोदी सरकार के पास आर्थिक नीतियां'
राजीव रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री चुनौतियों को स्वीकार करके उसे अवसर में बदल देते हैं. मोदी सरकार के पास आर्थिक नीतियां हैं और सरकार मंदी से बाहर निकलने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. वित्त विभाग ने मंदी को लेकर कुछ क्षेत्रों में छूट देने की बात कही है, उससे आम लोगों को भी काफी लाभ होगा. राजीव रंजन ने कहा कि विपक्ष क्या कहता है उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है कि अर्थशास्त्रियों के दृष्टिकोण में मंदी के रास्ते से निपटने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं.
'भारत उन परिस्थितियों से जरूर बाहर निकलेगा'
जेडीयू नेता ने भरोसा जताते हुए कहा कि इस वक्त पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी का दौर है. भारत उन परिस्थितियों से जरूर बाहर निकलेगा और पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाएगा. देश के बाजार में कुछ ऐसा गुण है जो पूरी दुनिया में मशहूर है. इस बाजार के माध्यम से हम आर्थिक मंदी से बाहर निकल सकते हैं और हमारे देश की अर्थव्यवस्था पहले से कहीं अधिक बेहतर हो सकती है.