पटना:जदयू मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार (JDU spokesperson Neeraj Kumar) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने राजद (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का नाम लेते हुए कई आरोप लगाये. नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को टूरिस्ट बबुआ भी कहा. उन्होंने कहा कि आपके पिता लालू प्रसाद यादव गरीबों के साथ छल किया करते थे. आप तो उससे भी आगे निकल गये. जदयू नेता ने तेजस्वी यादव को कहा कि अनुकम्पा पर पद पा लिया है. आप स्वयं बोल रहे हैं कि पहचान अपने पिता के नाम से है.
ये भी पढ़ें: ललन सिंह ने JDU में किए कई बदलाव, RCP सिंह के करीबियों को दिखाया बाहर का रास्ता
उन्होंने कहा कि यह गरीबों के साथ भद्दा मजाक कर रहे हैं. गरीब स्वाभिमानी हैं. अगर देना ही तो आपके पिता ने नौकरी के नाम पर समाज के गरीबों-पिछड़ो, सवर्णों समेत सभी समुदाय के लोगो का जो जमीन लिखवाया, जमीन उनको लौटा देते. जब समझता कि तेजस्वी यादव नेता हैं. अपकी आदत भी वही लगी हुई जो आपके पिता की थी. यह लालूवाद का स्पष्ट उदाहरण है.