पटनाःजनता दल यूनाइटेड (JDU) राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के त्याग पत्र के बाद शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (JDU Leader Lalan Singh Attack On RCP Singh) कर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह का तन जदयू में था लेकिन मन दूसरे जगह पर था. इस दौरान उन्होंने आरसीपी सिंह का बिना नाम लिए कहा कि एक साजिश के तहत सीएम नीतीश कुमार और जदयू के कद को नुकासान पहुंचाने का काम किया गया है. मुख्यमंत्री ने इस साजिश को पहचान लिया.
पढ़ें-बोले ललन सिंह- RCP को देर सबेर जाना ही था... 'उनका तन यहां और मन कहीं और था'
'आरसीपी सिंह जिसे डूबता जहाज बता रहे हैं उस जहाज में छेद करने का काम किया. ये 43 सीट उसी षड्यंत्र का नतीजा है. कुछ लोगों ने लकीर मिटाने का काम किया. लेकिन नीतीश जी ने अमिट लकीर खींची है. ये किसी के मिटाए नहीं मिटने वाली. षड्यंत्र को पहचान लिया गया है अब कोई षड्यंत्र नहीं होगा'- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू
प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल पूछा था इसमें गलत क्या हैः पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष से प्रदेश अध्यक्ष की ओर से नोटिस भेजे जाने के सवाल पूछे जाने पर ललन सिंह ने कहा जदयू के संविधान में यह प्रावधान है कि प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष से सवाल पूछ सकते हैं. आपके खिलाफ अगर कोई शिकायत आता है और आप से प्रदेश अध्यक्ष सवाल पूछते हैं, इसमें गलत क्या है. आपको जबाव देना चाहिए. इसमें कोई गलत नहीं है.