पटनाः बिहार विधासभा चुनाव-2020 (Bihar Assembly Election) के बाद से ही बिहार की सत्ता में प्रमुख भागीदार जनता दल यूनाइटेड (JDU) अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गया है. पहले जदयू प्रदेश कमेटी की बैठक के बाद रविवार को जदयू कार्यालय (JDU Office) में नेताओं की बैठक बुलाई गई. वहीं, दिल्ली में 31 जुलाई को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-नीतीश के कहने पर बना हूं मंत्री, पार्टी जब कहेगी छोड़ दूंगा पद: RCP सिंह
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यूपी सहित पांच राज्यों में अगले साल होने वाले विधासभा चुनाव को लेकर चर्चा की जा सकती है. वहीं इसके अलाव राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा की जा सकती है, क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पार्टी में एक नेता एक पद की बात कहे जाने के बाद नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी फैसला संभव है.