पटना:बिहार में कोरोना बड़ी तेजी से फैल रहा है. हर दिन हजारों लोग इसके चपेट में आ रहे हैं. यही नहीं, मौतों का आंकड़ा डराने वाला है. आम हो या खास, सभी कोरोना की जद में आ रहे हैं. इसी क्रम में जेडीयू एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा होम क्वारंटाइन हो गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है.
ये भी पढ़ें:डर के साये में काम कर रहे हैं रेलवे कर्मचारी, कोरोना से बचाव तो छोड़िए हाथ धोने तक की नहीं है व्यवस्था
पत्नी और दमाद हैं कोरोना संक्रमित
उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है, "मेरी धर्मपत्नी और दामाद कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. बेटी भी अस्वस्थ है. पिछले कुछ दिनों से मैं भी उनके साथ ही दिल्ली में हूं. इसलिए मैंने और परिवार के बाकी सभी सदस्यों ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है."