पटना:31 जुलाई कोजेडीयूराष्ट्रीय कार्यकारिणी ( JDU National Executive ) की बैठक दिल्ली में है. बैठक से पहले ही चर्चा होने लगी है कि जेडीयू का अगला कप्तान कौन, उपेन्द्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha ) या ललन सिंह ( Lalan Singh )? चर्चा पार्टी के अंदर और बाहर, दोनों जगह हो रही है. खासकर जेडीयू नेता ही अब कहने लगे हैं कि आरसीपी सिंह ( RCP Singh ) को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
दरअसल, जब से आरसीपी केन्द्र में मंत्री बने हैं, तब से ही चर्चा हो रही है कि क्या जेडीयू के कप्तान में बदलाव होगा या आरसीपी के हाथ में ही कमान रहेगा. फिलहाल खुलकर कोई भी नहीं बोल रहा है लेकिन माना जा रहा है राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कुछ न कुछ तो जरूर फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ओम प्रकाश चौटाला से CM नीतीश ने की फोन पर बात, हरियाणा में पांव पसारने की तैयारी में JDU