पटना: बिहार विधानसभा मेंशराब की खाली बोतल मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने सदन में भी इसे उठाया और मुख्यमंत्री ने जांच का निर्देश भी दे दिया है. विधानसभा में डीजीपी और मुख्य सचिव को बुलाकर जांच करने के लिए मुख्यमंत्री ने कहा है लेकिन जदयू के बाहुबली विधायक गोपाल मंडल ( JDU MLA Gopal Mandal On Liquor Bottles ) का आरोप है कि नीतीश कुमार को बदनाम करने के लिए विपक्ष की तरफ से ही खाली बोतल रखा गया है.
ये भी पढ़ें- भाव.. स्वभाव.. बोतल और सोशल: हंसते हुए सदन में तेजस्वी से बोले CM नीतीश- 'आप तो जानते ही हैं'
दरअसल, बिहार विधानसभा परिसर में आज उस समय हंगामा हो गया, जब परिसर में शराब की कई खाली बोतलें ( Liquor Bottles Found in Bihar Assembly Premises ) मिलीं. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और आरजेडी विधायक ने घूम-घूमकर तेजस्वी ने शराब की बोतलें देखीं. इसके बाद, तेजस्वी ने सीएम नीतीश से इस्तीफा मांगा.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसे समय जब विधानसभा की सुरक्षा इतनी कड़ी हैं, तब शराब के बोतलें मिलना यह बताता हैं कि बिहार राज्य में शराबबंदी ( Prohibition Law In Bihar ) नाकाम है. उन्होंने कहा कि देखिए, बिहार विधानसभा में कितने धड़ल्ले से शराब की बोतल पहुंच गई.
ये भी पढ़ें- विधानसभा परिसर में मिलीं शराब की बोतलें, तेजस्वी ने नीतीश से मांगा इस्तीफा