बिहार

bihar

ETV Bharat / city

अब JDU के मंत्री भी लगाएंगे जनता दरबार, रोस्टर जारी - patna news

जदयू के मंत्री पार्टी कार्यालय में अब जनता दरबार लगाएंगे. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मंत्रियों के पार्टी कार्यालय में बैठने का रोस्टर जारी कर दिया है. बुधवार को मंत्री श्रवण कुमार, सुनील कुमार और जयंत राज पार्टी कार्यालय में जनता दरबार लगाएंगे. पढ़िए पूरी खबर.

जदयू के मंत्री पार्टी कार्यालय में लगाएंगे जनता दरबार
जदयू के मंत्री पार्टी कार्यालय में लगाएंगे जनता दरबार

By

Published : Aug 18, 2021, 8:11 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 8:49 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार (Janta Darbar) और बीजेपी (BJP) के सहयोग कार्यक्रम के बाद अब जदयू के मंत्री (JDU Minister) भी पार्टी कार्यालय (JDU Office) में जनता दरबार लगाएंगे. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने मंत्रियों के पार्टी कार्यालय में बैठने का रोस्टर (JDU Office Seating Roster) जारी कर दिया है. रोस्टर के अनुसार सप्ताह में जदयू के मंत्री 4 दिन पार्टी कार्यालय में बैठेंगे. मंगलवार से शुक्रवार तक मंत्री जनता दरबार लगाएंगे.

ये भी पढ़ें-जातीय जनगणना : आरसीपी ने नीतीश को कठघरे में कर दिया खड़ा

जदयू के मंत्री 11:30 बजे से पार्टी कार्यालय में बैठेंगे. वे पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों की शिकायतें सुनेंगे व उसका समाधान करेंगे. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की ओर से जारी किए गए रोस्टर में मंगलवार से शुक्रवार तक तीन-तीन मंत्री पार्टी कार्यालय में बैठेंगे. मंगलवार को मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री लेसी सिंह और मंत्री जमा खान जनता दरबार लगाएंगे.

बुधवार को मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री सुनील कुमार और मंत्री जयंत राज, गुरुवार को मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री शीला मंडल और मंत्री मदन सहनी तथा शुक्रवार को मंत्री अशोक चौधरी मंत्री, संजय झा और मंत्री सुमित कुमार सिंह पार्टी कार्यालय में जनता दरबार लगाएंगे.

ये भी पढ़ें-जातीय जनगणना पर PM से मुलाकात पर CM नीतीश ने कहा- 'जल्दी ही खबर मिलेगी'

बताते चलें कि 5 साल पहले जदयू के मंत्री भी पार्टी कार्यालय में जनता दरबार लगाते थे लेकिन नीतीश कुमार के जनता दरबार समाप्ति के बाद जदयू के मंत्रियों ने भी पार्टी कार्यालय में आना बंद कर दिया था. अब मुख्यमंत्री के जनता दरबार लगाने के बाद पार्टी की ओर से मंत्रियों को भी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और आम लोगों की शिकायतें सुनने का निर्देश दिया गया है.

आपको बताते चलें कि बिहार में 5 साल के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जनता दरबार (Janta Darbar) शुरू किया है. इसके साथ ही बीजेपी (BJP) मंत्रियों ने भी सहयोग कार्यक्रम शुरू किया है. दरअसल, मुख्यमंत्री के जनता दरबार बंद करने के बाद जदयू मंत्रियों ने भी पार्टी कार्यालय में जनता दरबार लगाना बंद कर दिया था.

ये भी पढ़ें-जातीय जनगणना पर बोले नीतीश- पीएम को चिट्ठी मिल गई, मुलाकात का इंतजार

अब मुख्यमंत्री के जनता दरबार शुरू करने के बाद जदयू के मंत्री भी जल्द ही पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और लोगों की शिकायत सुनेंगे. इसके लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इसके लिए सहमति दे दी थी. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मंत्रियों के पार्टी कार्यालय में बैठने का रोस्टर जारी कर दिया है. रोस्टर के अनुसार सप्ताह में जदयू के मंत्री 4 दिन पार्टी कार्यालय में बैठेंगे.

ये भी पढ़ें-जनता दरबार में जातीय जनगणना की मांग पर बोले CM- 'मैं पक्षधर, हमी को कराना है'

ये भी पढ़ें-संजय जायसवाल की सलाह- समर्थन करने वाले पहले जातिगत जनगणना के लाभ और हानि पर कर लें चर्चा

Last Updated : Aug 18, 2021, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details