पटनाःबिहार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी (Social Welfare Minister Madan Sahni) ने कहा है कि सुखाड़ को लेकर सरकार ने तैयारी (Statement On Drought In Bihar) शुरू कर ली है. समीक्षा बैठक भी की गई थी और उसी समय दिशा निर्देश दिया गया था कि सुखाड़ की स्थिति को लेकर हर तरह की तैयारी किया जाय. दो-चार दिन और इंतजार किया जाएगा और उसके बाद किसानों के हित में जो कदम उठाने की जरूरत होगी सरकार उस पर निर्णय लेगी. मदन सहनी ने कहा कि सुखाड़ की स्थिति बन रही है. एक सप्ताह में बारिश होने का अनुमान था, लेकिन अभी तक स्थिति गंभीर बनी हुई है.
पढ़ें-बिहार में सुखाड़ को देखते हुए सरकार अलर्ट, सीएम नीतीश ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
"बिहार में औसत से 38 फीसदी कम बारिश हुई है. जुलाई महीने में तो 80 फीसदी से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं 20 जिलों की स्थिति सबसे खराब है. सरकार वैकल्पिक फसल के लिए भी 30 करोड़ की स्वीकृति दे दी है. इसके साथ अन्य कदम भी उठा रही है. यदि 1 सप्ताह से लेकर 10 दिन तक और बारिश नहीं हुई तो सुखाड़ घोषित करना सरकार के लिए मजबूरी हो जाएगा."-मदन सहनी, जदयू मंत्री