पटना:बिहार विधान परिषद की 24 सीटों का रिजल्ट (Result of 24 seats of Bihar Legislative Council) एनडीए के लिए एक तरह से झटका माना जा रहा है. 21 सीटिंग सीट एनडीए की थी. लेकिन आरजेडी ने एनडीए के कई सीटिंग सीट में भी सेंधमारी की है. महत्वपूर्ण सीटों में एक जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) के संसदीय क्षेत्र मुंगेर में भी जदयू उम्मीदवार संजय प्रसाद को मुंगेर एमएलसी चुनाव में हार का सामना (JDU lost Munger MLC Election) करना पड़ा. इस हार के पीछे जदयू और भाजपा के बीच एक डीएसपी को लेकर विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-बोले शक्ति यादव- उनके प्रत्याशियों को जबरदस्ती हराया गया, पार्टी में भीतरघात नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
डीएसपी और थाना प्रभारी को बचाने के चक्कर में चली गयी सीटःबिहार के राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को एक डीएसपी और थाना प्रभारी के मामले में पंगा लेना जदयू को बिहार विधान परिषद चुनाव में महंगा पड़ गया. सरस्वती पूजा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष से लखीसराय में डीएसपी और थाना प्रभारी ने बर्ताव किया था, उसको लेकर काफी बवाल हुआ था. विधानसभा अध्यक्ष डीएसपी और थाना प्रभारी के तबादले पर अड़ गए थे. लेकिन कहा जा रहा था कि ललन सिंह के दबाव में सरकार फैसला नहीं ले रही थी. बाद में विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा और नीतीश कुमार के बीच सदन के अंदर हुए बहस के बाद डीएसपी का तबादला किया गया. चर्चा है कि इसका असर मुंगेर सीट पर पड़ा है.
विजय सिन्हा के समर्थकों की नाराजगी जदयू को भारी पड़ाः ललन सिंह से खफा विजय सिन्हा के समर्थकों ने जदयू के उम्मीदवार को एमएलसी चुनाव में वोट नहीं किया है और इस कारण जदयू उम्मीदवार संजय प्रसाद हार गये. मुंगेर से ललन सिंह के खासम खास संजय प्रसाद चुनाव लड़े थे. संजय प्रसाद आरजेडी छोड़कर जदयू में शामिल हुए थे. 2020 विधानसभा चुनाव जदयू के टिकट पर संजय सिंह लड़े लेकिन जीत नहीं सके. अब विधान परिषद चुनाव में भी संजय प्रसाद को हार का सामना करना पड़ा. संजय के हार के पीछे बड़ा कारण ललन सिंह और विजय सिन्हा के बीच विवाद माना जा रहा है. इस विवाद के कारण ही आरजेडी उम्मीदवार अजय सिंह, संजय प्रसाद पर भारी पड़ गए.
ये भी पढ़ें-'लालटेन' ने कटने से बचा लिया संजय सिंह का 'हाथ'.. मुंगेर में MLC सीट पर RJD के अजय सिंह जीते