नयी दिल्ली: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (special status for Bihar) देने की मांग को लेकर एनडीए में ही सियासत तेज हो गयी है. जेडीयू के नेता बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग लगातार कर रहे हैं. जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू (JDU MP Sunil Kumar Pintu on special status for Bihar) ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जल्द से जल्द मिलना चाहिए. जदयू की ओर से इसकी मांग लगातार की जा रही है. इस मुद्दे पर हम लोग समझौता नहीं कर सकते हैं. विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा, तभी बिहार का तेजी से विकास होगा.
उन्होंने कहा कि मार्च में संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत होगी. उस समय जदयू के सभी 16 लोकसभा सांसद राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात (JDU Lok Sabha MP to meet PM Modi) करेंगे एवं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करेंगे. बिहार को उसका हक मिले, इसके लिए जदयू अपने अभियान को और तेज करेगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार के मुंगेर-बेगूसराय रेल सह सड़क पुल परियोजना का शुभारंभ करने के मौके पर कहा था कि बिहार में सड़क व पुल बनाने के लिए केंद्र सरकार और अधिक पैसा देगी.
ये भी पढ़ें: JDU के वशिष्ठ नारायण सिंह बोले- बीजेपी नेताओं की बयानबाजी से कमजोर होगा NDA