पटना: सत्ताधारी दल जदयू (JDU) जल्दी ही मूल्यांकन एप (Mulyankan App) लॉन्च करने जा रही है. पिछले दिनों पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने कहा था कि पार्टी के निचले स्तर से लेकर ऊपर तक के नेताओं का एप के माध्यम से मूल्यांकन किया जाएगा. प्रखंड अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, लोकसभा प्रभारी, जिला के विभिन्न पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष सहित विभिन्न प्रकोष्ठ के कामकाज की इसके माध्यम से मूल्यांकन होगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जब आरसीपी सिंह (RCP Singh) थे. उसी समय इसकी तैयारी शुरू हो गई थी लेकिन उनके केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद लॉन्चिंग का समय टल गया. सूत्रों की मानें तो जल्द ही इसे अब लांच किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार को राष्ट्रीय फलक पर ले जाने की तैयारी, राजनीतिक प्रस्ताव के जरिए JDU ने बढ़ाया BJP पर दबाव
मूल्यांकन एप के माध्यम से जदयू के प्रदेश अध्यक्ष पार्टी के प्रदेश स्तर के नेताओं के कामकाज का मूल्यांकन करेंगे और जो बेहतर काम करने वाले पार्टी के नेता हैं, चाहे वे प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर के ही क्यों न हो, उन्हें उचित सम्मान दिया जाएगा. उमेश कुशवाहा ने पिछले दिनों कहा भी था कि पार्टी कार्यकर्ताओं की यह आम शिकायत है कि काम करने वाले पार्टी के नेताओं को, कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान नहीं मिलता है. उसी को ध्यान में रखकर मूल्यांकन एप को विकसित किया गया है.