पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में नजदीकी हार झेलने वाले तेजस्वी यादव( Tejashwi Yadav ) के एक बयान को लेकर फिर सियासत हो रही है. बुधवार को उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा था कि जब उनसे बिहार नहीं संभल रहा है, तो उन्हें गद्दी छोड़ देनी चाहिए और कुर्सी तेजस्वी यादव को सौंप देनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- 'तेजू भैया' का हर अंदाज निराला है, बिहार की राजनीति भी खाती है 'हिचकोले'
दरअसल, पूरा मामला एक दिन पहले का है, जब तेजस्वी यादव ने राजद के प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) पर जमकर हमला बोला था. उसी दौरान एक सवाल के जवाब में तेजस्वी ने यह भी कहा था कि अगर मुख्यमंत्री से परेशानियां दूर नहीं हो रही, उनसे बिहार नहीं संभल रहा तो क्यों नहीं वह मुझे सीएम की कुर्सी सौंप देते. तेजस्वी ने कहा कि बना दीजिए मुझे सीएम.
ये भी पढ़ें-बालू के खेल में 'नप' गए औरंगाबाद और भोजपुर के SP, मुख्यालय में किए गए पदस्थापित