पटनाः बिहार में आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली के मुद्दे पर आंदोलन दिनों-दिन बढ़ रहा है. इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष अपने हिसाब से बयान दे रहे हैं. जदयू के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने आरोप लगाते हुए कहा कि महागठबंधन के लोग छात्रों के कंधे पर चढ़कर सत्ता तक पहुंचना (Gulam Rasool Baliyavi spoke on RRB NTPC movement ) चाह रहे हैं. बंद में कहीं भी छात्र संगठन के लोग शामिल नहीं हैं. छात्रों के हित को लेकर बात आगे बढ़ चुकी है. छात्रों की ओर से भी अपना आंदोलन वापस ले लिया गया है.
ये भी पढ़ें:RRB NTPC रिजल्ट में धांधली के खिलाफ बंद पटना में असरदार, बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात
विधान पार्षद सदस्य गुलाम रसूल बलियावी ने आगे कहा कि छात्रों की ओर से आंदोलन वापस लिया जा चुका है. शिक्षकों ने लाइव आकर अपनी बात रखी है. यह बंद सिर्फ कुछ राजनीतिक दलों का बंद है. इसी के बहाने कुछ राजनीतिक दल सत्ता के लिए ऑक्सीजन प्राप्त करना चाहते हैं.
गुलाम रसूल बलियावी ने आगे कहा कि आरआरबी और एनटीपीसी के मामले को लेकर जब सामूहिक बैठक हो गयी और छात्रों के हित में बात आगे बात चुकी है. गुलाम रसूल बलियावी ने यह भी कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने तो सरकार से मांग भी की है कि जिन लोगों पर केस हुआ है, वह वापस लिया जाए.