बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सड़क पर 7 दल.. पर स्टूडेंट नहीं, JDU नेता बोले- 'छात्रों के कंधे पर चढ़कर सत्ता तक पहुंचना चाहते हैं महागठबंधन के लोग' - आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली

आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली (RRB NTPC Protest) को लेकर छात्र संगठनों की ओर आयोजित आंदोलन पर राजनीति जारी है. जदयू के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि महागठबंधन के लोग छात्रों के कंधे पर चढ़कर सत्ता तक पहुंचना चाह रहे हैं. बंद में कहीं भी छात्र संगठन के लोग शामिल नहीं हैं.

गुलाम रसूल बलियावी
गुलाम रसूल बलियावी

By

Published : Jan 28, 2022, 2:06 PM IST

पटनाः बिहार में आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली के मुद्दे पर आंदोलन दिनों-दिन बढ़ रहा है. इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष अपने हिसाब से बयान दे रहे हैं. जदयू के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने आरोप लगाते हुए कहा कि महागठबंधन के लोग छात्रों के कंधे पर चढ़कर सत्ता तक पहुंचना (Gulam Rasool Baliyavi spoke on RRB NTPC movement ) चाह रहे हैं. बंद में कहीं भी छात्र संगठन के लोग शामिल नहीं हैं. छात्रों के हित को लेकर बात आगे बढ़ चुकी है. छात्रों की ओर से भी अपना आंदोलन वापस ले लिया गया है.

ये भी पढ़ें:RRB NTPC रिजल्ट में धांधली के खिलाफ बंद पटना में असरदार, बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात

विधान पार्षद सदस्य गुलाम रसूल बलियावी ने आगे कहा कि छात्रों की ओर से आंदोलन वापस लिया जा चुका है. शिक्षकों ने लाइव आकर अपनी बात रखी है. यह बंद सिर्फ कुछ राजनीतिक दलों का बंद है. इसी के बहाने कुछ राजनीतिक दल सत्ता के लिए ऑक्सीजन प्राप्त करना चाहते हैं.


गुलाम रसूल बलियावी ने आगे कहा कि आरआरबी और एनटीपीसी के मामले को लेकर जब सामूहिक बैठक हो गयी और छात्रों के हित में बात आगे बात चुकी है. गुलाम रसूल बलियावी ने यह भी कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने तो सरकार से मांग भी की है कि जिन लोगों पर केस हुआ है, वह वापस लिया जाए.

जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने आगे यह भी कहा कि छात्रों को बदनाम करने का कुछ लोगों ने सुपारी ले रखा है. छात्रों को पता है कि इसका निदान कहां से निकलेगा और सरकार ने तत्काल बातचीत कर पहल भी की है. लेकिन कुछ राजनीतिक दल छात्रों को दिग्भ्रमित करना चाहते हैं, इसलिए आज का बंद छात्रों का बंद नहीं है.

ये भी पढ़ें:Bihar Bandh: पटना में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, कारगिल चौक छावनी में तब्दील

ये भी पढ़ें:पद्मश्री शारदा सिन्हा को पिछले 4 महीने से नहीं मिला पेंशन, सोशल मीडिया के जरिए जाहिर की अपनी व्यथा

ये भी पढ़ें:Bihar Bandh Today : सड़क पर उतरे छात्र संगठन.. कई जगहों पर की आगजनी.. यातायात ठप
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details