पटना:बिहार के दानापुर में अपराधियों ने सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड के नेता और दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक कुमार मेहता की गोली मारकर हत्या (JDU Leader Shot Dead in Danapur) कर दी गई थी. मंगलवार को उपाध्यक्ष के दोनों बेटों के पहुंचने के बाद दीपक कुमार मेहता की शव यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. जेडीयू नेता की हत्या (JDU Leader Murdered) के बाद 20 घंटे तक सड़क जाम रही थी.
ये भी पढ़ें-पटना में JDU नेता की गोली मारकर हत्या
पुलिस प्रोटेक्शन में निकाली शवयात्रा: वहीं, जब उनके दोनों बेटे आर्यन और कृष दार्जीलिंग से दानापुर नासरीगंज घर लौटे तो अपने पिता का मृत शरीर देकर लिपट कर रोने लगे. बेटों को रोता हुआ देखकर पूरा माहौल गमगीन हो गया. जिसके बाद जेडीयू नेता की शवयात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. सभी ने दीपक मेहता अमर रहे के नारे लगाए. वहीं, इस शवयात्रा में दानापुर एसडीओ, एएसपी सहित कई थाना अध्यक्ष ने अपनी देखरेख में पुलिस प्रोटेक्शन के साथ अंतिम यात्रा नगर में घुमाया गया.
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस:बता दें किदीपक कुमार मेहता की हत्या के चलते देर रात इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही. पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच में जुट गयी है. पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह घटना जमीन संबंधी विवाद, चुनावी रंजिश या अन्य किसी कारण से घटी है. हत्या की इस वारदात के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है.
खाना खाकर टहल रहे थे दीपक:बताया जाता है कि रात करीब साढ़े नौ बजे दीपक खाना खाकर अपने आवास के कैंपस में टहल रहे थे. तभी एक हाईवा से बालू आया. इसके लिए उन्होंने गेट खुलवाया. हाईवा के अंदर जाने के दौरान ही दो बाइकों पर सवार चार-पांच अपराधी आ धमके. दीपक जब तक कुछ समझ पाते, एक अपराधी ने उन पर कई राउंड फायरिंग कर दी. गोली दीपक के सिर और सीने में लगी जिससे वे वहीं पर गिर पड़े.
किशोर था शूटर: फायरिंग की आवाज सुनकर दीपक के पड़ोसी ने शोर मचाया. जिसके बाद उनके परिजन व आसपास के लोग घरों से निकले. उन्हें तत्काल गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दीपक को गोली मारने वाले की उम्र करीब 17-18 साल थी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी रामजीचक की ओर भाग निकले. मौके से पांच खोखे मिले.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP