बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'लालू अब इतिहास बन चुके हैं, RJD में जल्द होगी दो फाड़' - lalu prasad yadav

राजद में मचे घमासान को लेकर सत्तापक्ष को बहुत कुछ बोलने का मौका मिल गया है. जदयू ने साफ-साफ कह दिया है कि लालू प्रसाद यादव अब इतिहास बन चुके हैं. जल्द ही राजद का दो फाड़ हो जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

तेज-तेजस्वी
तेज-तेजस्वी

By

Published : Aug 20, 2021, 2:30 PM IST

पटनाः राजद (RJD) परिवार में जिस प्रकार से तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) ने मोर्चा खोल दिया है, जदयू नेताओं (JDU Leaders) का दावा है कि आरजेडी में जल्द ही बड़ी टूट होने वाली है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा (Abhishek Jha) ने कहा है कि अब कुछ भी छिपा हुआ नहीं है. सब कुछ सामने है. अब जल्द ही राजद में दो फाड़ होने वाली है.

इसे भी पढ़ें- नीतीश ने दिया मांझी को झटका, HAM के सत्यनारायण शर्मा JDU में शामिल

आरजेडी में जिस प्रकार से विवाद तूल पकड़ रहा है जदयू के नेता गदगद दिख रहे हैं. बहुत दिनों बाद जदयू नेताओं को राजद पर हमला करने का मौका भी मिल गया है. जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने तेज-तेजस्वी के बीच विवाद को सतह पर आने का दावा करते हुए राजद में जल्द ही बड़ी टूट होने का दावा किया है.

देखें वीडियो

"आरजेडी प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है और परिवारिक पार्टी होने के कारण दोनों भाइयों में थोड़े पट सकता है. इसलिए पार्टी में दो फोड़ होना तय है. तेजप्रताप यादव और जगदानंद सिंह एक दूसरे को पहचान नहीं रहे हैं. तेजस्वी यादव लगातार जगदानंद सिंह के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे हैं. जगदानंद सिंह भी तेजप्रताप यादव को अपमानित कर रहे हैं. ऐसे में बड़े भाई के अधिकार पर जब हनन होगा तो रिएक्शन होना ही है."- अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता

इसे भी पढ़ें-लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप जगदानंद पर 'लाल', कोर्ट जाने की दी धमकी

हालांकि, जदयू प्रवक्ता ने इसे राजद का अंदरूनी मामला बताया है. उन्होंने कहा कि हमलोग इससे मिलने वाले लाभ के बारे में नहीं सोचते हैं. हमलोग नीतीश कुमार के विचारों पर अपना काम करते हैं.

"लालू अब इतिहास बन चुके हैं. जिस तरह से उन्होने राजद को परिवार की पार्टी बना दिया है. अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया. अपनी बेटियों को राजनीति में आगे बढ़ा दिया, उसका परिणाम तो उन्हें भुगतना ही पड़ेगा.-"अभिषेक झा, प्रवक्ता, जदयू

इसे भी पढ़ें-तेजस्वी कभी नहीं बन पाएंगे मुख्यमंत्री: तेज प्रताप

बता दें कि राजद के अंदर इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, जगदानंद सिंह अभी कहें तो पावर वार की जंग लड़ रहे हैं. एक तरफ तेजप्रताप ताबड़तोड़ जगदानंद सिंह पर आरोप लगाकर उनपर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जगदानंद सिंह ने उन्हें पहचानने से भी इंकार कर दिया है.

राजनीतिक पंडितों का मानना है कि यह सब कुछ तेजस्वी यादव के इशारे पर हो रहा है. खैर, अब देखना यह दिलचस्प होगा कि जब चाहे तब बिहार में सरकार बना लेने का दावा करने वाली पार्टी आगे कुछ कर पाती है, या यूं ही बिखर जाती है.?

ABOUT THE AUTHOR

...view details