पटनाः राजद (RJD) परिवार में जिस प्रकार से तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) ने मोर्चा खोल दिया है, जदयू नेताओं (JDU Leaders) का दावा है कि आरजेडी में जल्द ही बड़ी टूट होने वाली है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा (Abhishek Jha) ने कहा है कि अब कुछ भी छिपा हुआ नहीं है. सब कुछ सामने है. अब जल्द ही राजद में दो फाड़ होने वाली है.
इसे भी पढ़ें- नीतीश ने दिया मांझी को झटका, HAM के सत्यनारायण शर्मा JDU में शामिल
आरजेडी में जिस प्रकार से विवाद तूल पकड़ रहा है जदयू के नेता गदगद दिख रहे हैं. बहुत दिनों बाद जदयू नेताओं को राजद पर हमला करने का मौका भी मिल गया है. जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने तेज-तेजस्वी के बीच विवाद को सतह पर आने का दावा करते हुए राजद में जल्द ही बड़ी टूट होने का दावा किया है.
"आरजेडी प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है और परिवारिक पार्टी होने के कारण दोनों भाइयों में थोड़े पट सकता है. इसलिए पार्टी में दो फोड़ होना तय है. तेजप्रताप यादव और जगदानंद सिंह एक दूसरे को पहचान नहीं रहे हैं. तेजस्वी यादव लगातार जगदानंद सिंह के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे हैं. जगदानंद सिंह भी तेजप्रताप यादव को अपमानित कर रहे हैं. ऐसे में बड़े भाई के अधिकार पर जब हनन होगा तो रिएक्शन होना ही है."- अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता
इसे भी पढ़ें-लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप जगदानंद पर 'लाल', कोर्ट जाने की दी धमकी