पटना: सीएम नीतीश कुमार पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर रहे हैं. इस दौरान वे अपने आवास पर समस्तीपुर, खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय के कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं. साथ ही आगे क्या करना है इसका टिप्स भी दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार सरकार के कामकाज को लेकर भी कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच जाने का निर्देश दे रहे हैं. इस दौरान बैठक में भाग लेने पहुंचे अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा.
तेजस्वी के आरोप पर अशोक चौधरी का तंज
जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ सोशल साइट्स पर एक्टिव रहते हैं. उनकी उपलब्धियां क्या है, ये सब जानते हैं. वे कहते हैं कि मुख्यमंत्री काम नहीं कर रहे हैं, तो फिर बिहार में इतने बड़े-बड़े डिसीजन कौन कर रहा है. 21 लाख लोगों को ₹1000 की राशि भेजी गई है. ये कैसे संभव हुआ.
जेडीयू मंत्री ने कहा कि बिहार में 21 लाख लोग पहुंचे हैं, उसमें से लाखों लोग क्वारंटीन सेंटर पर रखे गए. एक के बाद एक बड़े फैसले लिए गए. अगर मुख्यमंत्री बैठक कर फैसले नहीं लेते हैं तो ये सभी काम कैसे होते. अशोक चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव खुद गायब थे और अब मुख्यमंत्री के लिए वर्क फ्रॉम होम की बात करते हैं.
15 साल मौका मिला कोई काम नहीं किया
जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि उन गरीबों का क्या होगा जिनसे उन लोगों ने नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाया था. उन्होंने कहा कि 15 साल के शासन में दलितों का बजट केवल 40 करोड़ था आज डेढ़ हजार करोड़ का बजट है लेकिन वे परसेप्शन बनाना चाहते हैं कि शोषितों-वंचितों के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन जब उन्हें 15 साल का मौका मिला तो कुछ नहीं किया.