पटना:जेडीयू और लोजपा के बीच तल्खियां और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. एनडीए से अलग होने के बाद चिराग पासवान ने खुला पत्र जारी कर लोगों से जेडीयू उम्मीदवारों को वोट नहीं करने की अपील की थी. अब जेडीयू ने पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने चिराग को अवसरवादी चेहरे की संज्ञा दी.
चिराग की खुली चिट्ठी के बाद JDU का पलटवार-अवसरवादी चेहरे के लिए बिहार विधानसभा चुनाव बड़ी चुनौती - BIHAR MAHASAMAR 2020
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा चिराग पासवान अब तक अपने पिता की छत्रछाया में राजनीति करते रहे हैं. अब उनके इम्तिहान का समय है. बिहार विधानसभा चुनाव उनके लिए बहुत ही मुश्किल होने वाला है.
'उनके इम्तिहान का समय है'
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा चिराग पासवान अब तक अपने पिता की छत्रछाया में राजनीति करते रहे हैं. अब उनके इम्तिहान का समय है. बिहार विधानसभा चुनाव उनके लिए बहुत ही मुश्किल होने वाला है.
उपस्थिति दर्ज कराना भी होगा मुश्किल
राजीव रंजन ने कहा कि चिराग ने खुला पत्र जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. बिहार की जनता विकास को महसूस करती है और वे ही उन्हें जवाब देगी. चिराग पासवान अवसरवादी राजनीति का चेहरा बनकर उभरना चाहते हैं, लेकिन वे मुंह की खाएंगे. उनके लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराना भी मुश्किल होगा.