बिहार

bihar

ETV Bharat / city

होली मिलन के जरिए MCD चुनाव में JDU ने दी दस्तक, बढ़ेंगी बीजेपी की मुश्किलें!

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बार निगम चुनाव में नीतीश कुमार की जेडीयू भी दस्तक देने को तैयार है. होली के मौके पर होली मिलन समारोह के जरिए जेडीयू नेता जनता के बीच पैठ बनाने की जुगत लगा रहे हैं.

jdu
jdu

By

Published : Mar 16, 2022, 10:43 AM IST

नई दिल्ली/पटना : दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बार निगम चुनाव में नीतीश कुमार की जेडीयू भी दस्तक देने को तैयार है. होली के मौके पर होली मिलन समारोह के जरिए जेडीयू नेता जनता के बीच पैठ बनाने की जुगत लगा रहे हैं. बदरपुर में पूर्वांचली वोटरों को साधने के लिए बिहार की सत्ता पर काबिज जनता दल यूनाइटेड ने होली मिलन समारोह आयोजित किया. जिसमें भारी तादाद में इलाके के लोग शामिल हुए.

ये भी पढ़ें -...तो CM नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा में हो गया Patch Up!


बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता दल यूनाइटेड के नगर निगम चुनाव प्रत्याशी की घोषणा की गई. मोदी के विकास मॉडल के मुकाबले में जेडीयू नीतीश के सुशासन और विकास मॉडल को दिल्ली में पेश किया जा रहा है. जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय ने बताया कि नीतीश कुमार के विकास का मॉडल को जनता समझ रही है. मणिपुर में जिस तरीके से हमें सफलता मिली है. उसी तरीके से दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी हमें सफलता मिलेगी. लगातार हम जनसंपर्क चला रहे हैं. जनता का समर्थन भी हमें मिल रहा है.

जदयू नेता राजा मिश्रा ने बताया कि जनता दल यूनाइटेड ने बदरपुर हरिनगर वार्ड में प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. यहां प्रतिमा मिश्रा पार्टी की उम्मीदवार बनाई गई हैं. इसके अलावा भी बदरपुर की अन्य सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी. पार्टी लगातार प्रचार-प्रसार कर रही है.

बदरपुर में भारी तादाद में पूर्वांचली लोग रहते हैं. इन्हीं मतदाताओं को देखते हुए जनता दल यूनाइटेड ने नगर निगम चुनाव में उतरने का एलान किया है. पूर्वांचली वोटरों के बूते कई इलाकों में बीजेपी जीत दर्ज करती रही है. ऐसे में जेडीयू के चुनाव मैदान में आने से मुक़ाबला दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details