पटना: विधान सभा चुनाव में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिये जेडीयू अपनी कमर कस चुकी है. पार्टी लगातार जिला, प्रखंड, और बूथ स्तर पर चुनाव के जरिए अपने कार्यकर्ताओ में जोश भर रही है. इसी के मद्देनजर लगातार कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने के लिये पार्टी के सभी बड़े नेता जनसंपर्क कर रहे हैं.
पटना: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा JDU, कार्यकर्ता की जीत पर खुशी का माहौल - NDA in Bihar News
रविवार को भी पटना सिटी के गाय घाट सेक्टर चुनाव में जेडीयू कार्यकर्ता दीपक कुमार निर्विरोध विजयी हुए हैं इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है.कार्यकर्ता की जीत पर खुशी का माहौल है.
![पटना: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा JDU, कार्यकर्ता की जीत पर खुशी का माहौल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4376242-thumbnail-3x2-nitish.jpg)
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा JDU
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा JDU
'बिहार में एनडीए की सरकार'
रविवार को भी पटना सिटी के गाय घाट सेक्टर चुनाव में जेडीयू कार्यकर्ता दीपक कुमार निर्विरोध विजयी हुए हैं. इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है. सबका कहना है कि बिहार में विकास का श्रेय मुखिया नीतीश कुमार को जाता है. अगले विधानसभा चुनाव में भी बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी और इसके मुखिया नीतीश कुमार ही होंगे.