पटना: बिहार की सियासत इन दिनों आरजेडी के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के इर्द-गिर्द घूम रही है. रामा सिंह को लेकर नाराज चल रहे रघुवंश बाबू पर जेडीयू ने पासा फेंकना भी शुरू कर दिया है. मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा है कि अगर रघुवंश प्रसाद सिंह जैसे समाजवादी नेता जेडीयू में आते हैं तो हम गौरवान्वित महसूस करेंगे.
रघुवंश सिंह को JDU का आमंत्रण, बोले मंत्री- पार्टी में आते हैं तो गौरवान्वित महसूस करेंगे - बिहार विधानसभा चुनाव
मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह कद्दावर सामाजवादी नेता हैं. उनके बारे में जिन्हें पता नहीं है, वही टिप्पणी करते रहते हैं. रघुवंश प्रसाद सिंह जिस पार्टी में जाएंगे उसका सम्मान बढ़ेगा.
कद्दावर समाजवादी नेता हैं रघुवंश सिंह
मंत्री ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह कद्दावर सामाजवादी नेता हैं. उनके बारे में जिन्हें पता नहीं है, वही टिप्पणी करते रहते हैं. हजारी ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह को एक से एक ऑफर था, यहां तक कि विधानसभा अध्यक्ष बनने का भी उन्हें ऑफर दिया गया था, लेकिन आरजेडी के प्रति वफादारी के कारण उन्होंने सब ठुकरा दिया. जेडीयू नेता ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह जिस पार्टी में जाएंगे उसका सम्मान बढ़ेगा.
जेडीयू की ओर से दिया जा रहा आमंत्रण
आरजेडी की कोई भी परिस्थिति हो, लेकिन रघुवंश प्रसाद सिंह हमेशा लालू के मजबूत स्तंभ बने रहे हैं. हालांकि बीते कुछ दिनों से लगातार उनके खिलाफ बयानबाजी और पार्टी की ओर से हो रही उपेक्षा ने उनकी नाराजगी बढ़ा दी है. रघुवंश प्रसाद सिंह आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं. अब तक उन्होंने आरजेडी छोड़ने की घोषणा नहीं की है. इन हालातों में जेडीयू नेताओं की तरफ से लगातार उन्हें आमंत्रण दिए जा रहे हैं. यहां तक कि जेडीयू ने जल्द ही उनके पार्टी छोड़ने की भविष्यवाणी भी कर दी है.