पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव गुरुवार को पटना में एक और दावत-ए-इफ्तार पार्टी में मुलाकात कर सकते हैं. इस बार दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन बिहार की जेडीयू अल्पसंख्यक शाखा के अध्यक्ष सलीम परवेज (Salim Parvej Organize iftar party) कर रहे हैं. इफ्तार में लालू परिवार (JDU Invited Tejashwi Yadav in Iftar) समेत सभी बड़े नेताओं को न्योता भेजा गया है. अगर इफ्तार में लालू परिवार शामिल हुआ तो एक बार फिर उनका और नीतीश कुमार का आमना-सामना होगा.
ये भी पढ़ें: RJD की इफ्तार पार्टी: CM नीतीश के शामिल होने पर बोले शाहनवाज- 'इसे राजनीतिक रंग देने की जरूरत नहीं'
"हमने व्यक्तिगत रूप से सीएम नीतीश कुमार को इफ्तार पार्टी के लिए आमंत्रित किया है और उन्होंने हमारा निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. इसके अलावा, मैंने पूर्व सीएम राबड़ी देवी, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, जगदानंद सिंह, भाजपा, कांग्रेस, भाकपा, माकपा, भाकपा (माले), एआईएमआईएम, हम और वीआईपी के नेताओं को भी निमंत्रण भेजा है.मुझे उम्मीद है कि सभी नेता इफ्तार पार्टी में आएंगे. इफ्तार पार्टी का स्थान पटना हज भवन है. इफ्तार राज्य में सामाजिक सद्भाव के लिए आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम है. हमें अपने राज्य और देश के लोगों को एक कड़ा संदेश देना होगा कि बिहार में राजनीतिक नेता समाज में सामाजिक सद्भाव को सुरक्षित रखने के लिए एकजुट हैं." - सलीम परवेज, अध्यक्ष, जेडीयू अल्पसंख्यक शाखा
ये भी पढ़ें: RJD Iftar Party: CM नीतीश बोले- 'इफ्तार पार्टी का राजनीति से कोई संबंध नहीं'
JDU के इफ्तार में RJD को न्योता : ऐसा ही एक कार्यक्रम अप्रैल में राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित किया गया था, जब नीतीश कुमार सहित सभी राजनीतिक दलों के नेता इफ्तार पार्टी के लिए वहां गए थे. हालांकि, उस अवसर पर, आरजेडी के साथ नीतीश कुमार के बदलते राजनीतिक समीकरण की अटकलों से राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई थी. अगर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव कम समय में फिर से सांस्कृतिक कार्यक्रम में आमने सामने होंगे, तो यह दोनों पार्टियों के लिए सकारात्मक संकेत होगा.