पटनाः बिहार की सत्ताधारी दल जदयू को मणिपुर में भी राज्य की मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा मिल गया है. भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है. आयोग ने मणिपुर में जदयू के 2020 के विधानसभा चुनाव में हुए प्रदर्शन को देखते हुए यह दर्जा प्रदान किया है. मणिपुर से पहले जदयू को बिहार के अलावा अरुणाचल में भी राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा मिला हुआ है. इस तरह जदयू को पूरे देश में 3 राज्यों में मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा अब मिल गया है.
ये भी पढ़ेःबिहार की तीसरे नंबर की पार्टी JDU, धन संग्रह के मामले में सबसे धनी
मणिपुर में जदयू को मिली थी 6 सीटें: मणिपुर में जदयू ने 2022 के विधानसभा चुनाव में 6 सीटें जीती थी और कुल 10.69% वोट प्राप्त हुआ था. जदयू की तरफ से 36 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे गए थे. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को आयोग ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि बिहार और अरुणाचल प्रदेश में जदयू को रजिस्टर्ड मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा पहले से प्राप्त है. इसका चुनाव चिह्न तीर है. इलेक्शन सिंबल आदेश 1968 के प्रावधानों के आलोक में जदयू को आयोग ने यह दर्जा प्रदान किया है.