पटना: पीएम मोदी ने लगभग 2 साल पूरे होने पर मंत्रिमंडल का विस्तार ( Union Cabinet Expansion ) किया है. कुल 43 मंत्रियों ने शपथ ली. बिहार से जेडीयू के आरसीपी सिंह( RCP Singh ) और एलजेपी के पशुपति पारस ( Pashupati Paras ) ने शपथ ली. जबकि आरके सिंह ( RK Singh ) को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. इन सब में चौंकाने वाली बात यह है कि 2 साल पहले एक मंत्री पद का ऑफर ठुकराने वाली जेडीयू इस बार भी एक ही पद से संतुष्ट होना पड़ा.
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पीएम मोदी ( PM Narendra Modi ) नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) या उनकी पार्टी जेडीयू को भाव देने के मूड में नहीं हैं. केंद्रीय कैबिनेट में जेडीयू के एक मात्र नेता के शामिल होने से साफ हो चुका है कि पीएम मोदी केन्द्र की सियासत में नीतीश और उनकी पार्टी को ज्यादा तवज्जो नहीं देने वाले हैं और अपनी शर्तों पर ही नीतीश से डील करेंगे.
ये भी पढ़ें- मंत्रिपरिषद विस्तार : 32 नेता पहली बार बने हैं केंद्रीय मंत्री
दरअसल, साल 2019 में जेडीयू के एक मंत्री पद का ऑफर दिया गया था. लेकिन तत्कालीन जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना था कि बिहार में दोनों दल 17-17 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें जेडीयू के 16 और बीजेपी को 17 सीटें आईं थी. वहीं एनडीए के अन्य घटक एलजेपी 6 सीटें जीती थी.