पटना: बिहार में होने वाले चुनावों में जाति एक बहुत बड़ा फैक्टर रहा है. यही वजह है कि इस चुनाव मे भी सभी पार्टियों ने टिकट बंटवारे के दौरान जातिगत वोटों का ख्याल रखा है. नीतीश कुमार ने भी सीटों के बंटवारे के दौरान अपने कोर वोट बैंक पर फोकस किया है. जेडीयू ने आरजेडी के 'MY' समीकरण को ध्वस्त करने की पूरी कोशिश की है. शायद यही वजह है कि नीतीश कुमार ने ढाई दर्जन से ज्यादा मुस्लिम-यादव उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
आरजेडी से आए लोगों को तवज्जो
सीटों के बंटवारे के दौरान जेडीयू ने आरजेडी के प्रभाव वाले इलाकों में वैसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिससे वोटों का बिखराव हो. इसके साथ ही आरजेडी से आए लोगों को भी नीतीश कुमार ने तवज्जो दिया है. बुधवार जारी किए गए अपने 115 उम्मीदवारों की सूची में नीतीश कुमार ने हर वर्ग को साधने की कोशिश की है. चाहे वे सवर्ण हों, अति-पिछड़ों हों या फिर अल्पसंख्यक.
ये भी पढ़ें: टिकट नहीं मिलने पर बोले गुप्तेश्वर पांडे- जुबान के पक्के हैं नीतीश कुमार, मुझे धोखा नहीं दिया