पटना:जदयू (JDU) की प्रमंडलवार समीक्षा बैठक (Review Meeting) आगामी 18 और 19 सितंबर को पटना होगी. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. वहीं, इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) करेंगे. 2 दिनों तक चलने वाली इस समीक्षा बैठक में पार्टी के सभी विधायक और पूर्व प्रत्याशी शामिल होंगे. इस बैठक के माध्यम से पार्टी में आगामी 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनाव की रणनीति और उसकी तैयारी पर चर्चा होगी. इसीलिए इस बैठक में विधायकों और पूर्व प्रत्याशियों को आमंत्रित किया गया है.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने के लिए JDU ने बदली रणनीति, 'सेवन सिस्टर्स' राज्यों पर किया फोकस
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के अनुसार इस समीक्षा बैठक के माध्यम से पार्टी के सभी विधायकों और पूर्व प्रत्याशियों से क्षेत्रों का फीडबैक लिया जाएगा. उसके आधार पर रणनीति बनेगी जिससे पार्टी का प्रदर्शन अगले चुनावों में बेहतर हो सके. इस समीक्षा बैठक के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पत्र जारी कर सभी विधायकों और पूर्व प्रत्याशियों को सूचित किया है.