पटना: राजधानी पटना में जदयू जिलाध्यक्ष और (Meeting of JDU District President) जिला प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की अध्यक्षता में ये बैठक आयोजित की गई है, जिसमें जिलाध्यक्षों के काम काज की समीक्षा (Work Review Of JDU District Presidents) के बाद आगे की रणनीति भी तैयार होगी. बैठक में शामिल होने वाले जिलाध्यक्षों का कहना है कि, बैठक में मुख्यमंत्री के अभियान पर चर्चा होगी और आगे टास्क भी दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-मांझी के बयान पर ब्राह्मणों का उपदेश, 'शास्त्र पढ़ो... बिना ज्ञान के इंसान पशु समान'
दरअसल, जदयू में संगठन को लेकर लगातार बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. फिलहाल मुख्यमंत्री समाज सुधार अभियान यात्रा पर निकले हैं और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने भी अभी हाल ही में अपने दूसरे चरण की यात्रा समाप्त की है. उससे पहले पार्टी के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी बिहार की यात्रा की थी और पार्टी का फीडबैक लिया था.