पटना:जदयू कार्यालय कर्पूरी सभागार में आज पार्टी के जिला अध्यक्ष और प्रभारियों की बैठक (JDU district presidents meeting) हुई. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों को प्रत्येक गांव में 10-10 लोगों की कमेटी बनाने का निर्देश दिया गया है. 31 जनवरी तक इस सूची को मुख्यालय को सौंपने के लिए कहा गया है. साथ ही सरकार के कामकाज को जनता के बीच ले जाने का भी निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान (CM Nitish kumar Samaj Sudhar Abhiyan) में बढ़-चढ़कर भागीदारी देने के लिए भी कहा गया है.
ये भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा ने पटना के कारगिल चौक पर चलाई साइकिल, BJP को दी ऐसी नसीहत
प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों की बैठक में कई फैसले लिए गए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पहले ही प्रत्येक गांव में समता पार्टी के समय के सक्रिय कार्यकर्ताओं की 10 लोगों की टीम बनाने का फैसला लिया था. अब जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों को 31 जनवरी तक सूची बनाकर देनी है. जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों को कई निर्देश भी दिये गये हैं.