पटना: बिहार के आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey Report 2021-22) में स्पष्ट दिखा है कि कोरोना काल में देश का विकास दर निगेटिव हो गया था, उस स्थिति में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता (Chief Minister Nitish Kumar Vision) और कुशल प्रबंधन के कारण बिहार की अर्थव्यवस्था (Economy of Bihar) ढाई फीसदी की दर से बढ़ी. इस संबंध में जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधान पार्षद डाॅ. रणबीर नंदन ने कहा कि कोरोना काल में बिहार का विकास दूसरे सभी राज्यों के लिए नजीर है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं के लिए भी यह जानने की बात है कि अनर्गल प्रलाप से नहीं, दृढ़शक्ति और दूरदर्शी नेतृत्व से विकास होता है. यह मुख्यमंत्र नीतीश कुमार की नीतियों का ही प्रतिफल रहा कि वर्ष 2020-21 में राज्य का अपने कर से आय 36543 करोड़ रुपये था, जबकि 2019-20 के 33858 करोड़ रुपए था. राज्य की अर्थव्यवस्था जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे ही राज्य के प्रति व्यक्ति आय में भी बढ़ोतरी हो रही है. यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से सरकार द्वारा सामाजिक क्षेत्र में निवेश बढ़ने और अन्य आर्थिक गतिविधियों में लगातार हो रहे सुधार के चलते हो रही है.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार के प्रयासों से ही चमका है बिहार, विकास मॉडल की देश-विदेश में हो रही तारीफ: कुशवाहा