बिहार

bihar

ETV Bharat / city

लालू के बयान पर बिहार में सियासी बवाल, JDU बोली- बाहर आ गई मन की बात - JDU Chief Spokesperson Neeraj Kumar

आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बयान पर जेडीयू ने हमला बोला है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि देर से ही सही लालू ने दिल की बात कह ही दी. पढ़ें पूरी खबर...

Neeraj Kumar On RJD Chief Lalu Yadav
Neeraj Kumar On RJD Chief Lalu Yadav

By

Published : Nov 22, 2021, 7:49 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 7:57 PM IST

पटना:आरजेडी सुप्रीमो के बयान पर बिहार में सियासी बवाल मच गया है. लालू यादव के बयान पर पलटवार करते हुए सत्ताधारी जेडीयू ( JDU ) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ( Neeraj Kumar ) ने हमला बोला है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि आखिरकार लालू यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) ने दिल की बात कह ही दी.

लालू यादव ने नई दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल है. ऐसे में नीतीश कुमार को शराबबंदी खत्म कर देना चाहिए. जहरीली शराब से लगातार लोगों की मौत अभी भी हो रही है. आए दिन शराब बरामद होती रहती है. शराब पी कर लोग सड़क पर गिरे रहते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के एक तरफ झारखंड, बंगाल, एक तरफ उत्तर प्रदेश, एक तरफ नेपाल है. हर तरफ से बिहार में शराब आती है. शराब की तस्करी हो रही है. शराब की होम डिलिवरी बिहार में हो रही है. बिहार में नाम की शराबबंदी है. जमीन पर यह नीति कामयाब नहीं हो पाई.

ये भी पढ़ें- ... तो RJD के साथ आ रहे चिराग पासवान? लालू के बयान से तो ऐसा ही लगता है

लालू यादव के इस बयान पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी प्रमुख ने अपनी दिल की बात कह दी. उन्होंने कहा कि आरजेडी कभी नहीं चाहती है कि बिहार में शराबबंदी सफल हो. यही कारण है कि पार्टी की ओर से कभी भी जागरुकता अभियान नहीं चलाया गया. एक टीवी चैनल से बात करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव कभी नहीं चाहते थे कि बिहार में शराबबंदी हो. मजबूरी में उन्होंने साथ दिया. आगे उन्होंने कहा कि देर से ही सही लालू यादव ने अपने दिल की बात कह दी.

ये भी पढ़ें- Patna Police: शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस का हल्ला बोल, मचा हड़कंप

दरअसल, लालू ने कहा था कि बिहार में शराबबंदी का निर्णय पांच साल पहले लिया गया था तो महागठबंधन की सरकार थी. नीतीश ने शराबबंदी लागू कर दिया लेकिन उस समय मैंने पूछा था कि जमीन पर योजना कैसे सफल होगी? क्या प्लानिंग है? तो नीतीश कुछ बता नहीं पाये थे. नीतीश शराबबंदी को हटाएं या सोच विचार के साथ प्लानिंग के साथ लागू करें कि कैसे सफल होगी.

बता दें शराबबंदी वाले बिहार में पिछले कुछ समय में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई है. आए दिन शराब बरामद की खबरें आती रहती हैं. मुख्यमंत्री नीतीश ( CM Nitish Kumar ) ने सभी बड़े अधिकारियों, सभी जिलों के एसपी, डीएम के साथ समीक्षा बैठक भी की थी. बैठक के बाद कहा था की शराबबंदी को और सख्ती से लागू करेंगे. गड़बड़ करने वाला कोई नहीं बचेगा.

ये भी पढ़ें- शराबबंदी पर CM नीतीश के तेवर सख्त, बोले- कुछ लोग गड़बड़ी कर रहे हैं.. उनको कर देंगे ठीक

वहीं बिहार में शादी विवाह का माहौल हर तरफ हैं. दूसरे राज्यों से लोग बिहार में शादियों में शरीक होने आ रहे हैं. होटल के कमरों वह लोग शराब के साथ पकड़े जा रहे. खबर यहां तक आ रही है कि पुरुष पुलिस होटलों में महिलाओं के कमरे में घुसकर शराब की चेकिंग कर रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 22, 2021, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details