पटना:आरजेडी सुप्रीमो के बयान पर बिहार में सियासी बवाल मच गया है. लालू यादव के बयान पर पलटवार करते हुए सत्ताधारी जेडीयू ( JDU ) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ( Neeraj Kumar ) ने हमला बोला है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि आखिरकार लालू यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) ने दिल की बात कह ही दी.
लालू यादव ने नई दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल है. ऐसे में नीतीश कुमार को शराबबंदी खत्म कर देना चाहिए. जहरीली शराब से लगातार लोगों की मौत अभी भी हो रही है. आए दिन शराब बरामद होती रहती है. शराब पी कर लोग सड़क पर गिरे रहते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के एक तरफ झारखंड, बंगाल, एक तरफ उत्तर प्रदेश, एक तरफ नेपाल है. हर तरफ से बिहार में शराब आती है. शराब की तस्करी हो रही है. शराब की होम डिलिवरी बिहार में हो रही है. बिहार में नाम की शराबबंदी है. जमीन पर यह नीति कामयाब नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ें- ... तो RJD के साथ आ रहे चिराग पासवान? लालू के बयान से तो ऐसा ही लगता है
लालू यादव के इस बयान पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी प्रमुख ने अपनी दिल की बात कह दी. उन्होंने कहा कि आरजेडी कभी नहीं चाहती है कि बिहार में शराबबंदी सफल हो. यही कारण है कि पार्टी की ओर से कभी भी जागरुकता अभियान नहीं चलाया गया. एक टीवी चैनल से बात करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव कभी नहीं चाहते थे कि बिहार में शराबबंदी हो. मजबूरी में उन्होंने साथ दिया. आगे उन्होंने कहा कि देर से ही सही लालू यादव ने अपने दिल की बात कह दी.