पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग 28 अक्टूबर को होनी है. इसके लिए प्रत्याशियों ने नामांकन भी कर दिए हैं. चुनावी हलफनामे के अनुसार, पहले फेज में बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने वालों में सबसे अमीर प्रत्याशी मनोरमा देवी हैं.
मनोरमा देवी जेडीयू के टिकट पर गया की अतरी सीट से चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि मनोरमा देवी कौन हैं और क्यों इनकी चर्चा हो रही है. दरअसल, मनोरमा देवी बिहार के बाहुबली नेता बिंदेश्वरी उर्फ बिंदी यादव की पत्नी हैं. बिंदी यादव का कोरोना के कारण इसी साल निधन हो गया है.
पहले फेजे के सबसे अमीर प्रत्याशी हैं मनोरमा
चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में मनोरमा देवी ने बताया है कि उनके पास 89.77 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इनमें 44.77 करोड़ की चल और 45 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल हैं. वहीं, साल 2015 में विधान परिषद के चुनाव के दौरान अपने हलफनामा में मनोरमा देवी ने जो विवरण दिया था, उसके अनुसार, उनके पास 12.24 करोड़ की संपत्ति थी.
पिता ट्रक ड्राइवर, मां चलाती थी ढाबा
जानकारी के अनुसार, मनोरमा देवी के पिता ट्रक ड्राइवर थे. बताया जाता है कि वे मूल रूप से पंजाब के रहने वाले थे. उन्होंने ढाबे वाले की बेटी से शादी की थी. उसके बाद वे गया में ही जमीन खरीदी और यहीं के हो गए. बताया जाता है कि मनोरमा जब पढ़ाई करती थीं, तब उन पर इलाके के बाहुबली विंदेश्वरी उर्फ बिंदी यादव का दिल आ गया और दोनों ने 1989 में शादी कर ली.
लालू के करीबी हुआ करते थे बिंदी
जानकारों की मानें तो बाहुबली बिंदी यादव पहले लालू के करीबी हुआ करते थे. बिहार में सत्ता परिवर्तन के साथ ही बिंदी भी बदल गए और वह नीतीश कुमार के नजदीक आ गए. इसके बाद बिंदी यादव ने पत्नी मनोरमा देवी को जेडीयू से एमएलसी बनवाया.
रोडरेज मामले में सजा काट रहा बेटा रॉकी
बिंदी यादव का कोरोना के कारण निधन हो गया, इसके बावजूद मनोरमा देवी का दबदबा किसी बाहुबली से कम नहीं है. वहीं. गया के चर्चित रोडरेज कांड में मनोरमा देवी का बेटा रॉकी यादव जेल की सजा काट रहा है. बता दें कि उसी वक्त पुलिस ने जब मनोरमा देवी के घर छापेमारी की थी, तब उनके घर से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई थी. इस मामले में मनोरमा को जेल भी जाना पड़ा था.