पटना: बिहार जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (Bihar JDU President Umesh Singh Kushwaha) ने कहा कि स्थानीय निकाय कोटे से होने वाले विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Elections) के लिए राजद द्वारा जारी की गई सूची से उनकी मानसिकता और वैचारिक खोखलेपन का पता चलता है. उन्होंने कहा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने इस सूची को लेकर दावा किया है कि इसमें समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है, जबकि वास्तविकता इससे कोसों दूर है.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार के प्रयासों से ही चमका है बिहार, विकास मॉडल की देश-विदेश में हो रही तारीफ: कुशवाहा
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसा होना तो दूर की बात है, उनकी नकल भी कोई कर ले तो बहुत बड़ी बात होगी. राजद ने आसन्न विधान परिषद चुनाव के लिए न तो दलित समाज से किसी को उम्मीदवार बनाया और न ही अतिपिछड़ा समाज से किसी को चुनाव में उतारा. इतनी बड़ी ‘आधी आबादी’ में उन्हें एक भी महिला चुनाव लड़ाने लायक नहीं मिली. अल्पसंख्यकों का हिमायती होने का दंभ भरने वाले उनके नेताओं को इस समाज से भी बमुश्किल एक ही उम्मीदवार मिला.