बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राजबल्लभ यादव की पत्नी को नवादा से RJD का टिकट, बोली JDU- ज्यूडिशरी की गाइडलाइन का खुला उल्लंघन - जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि दागियों के साथ आरजेडी के रिश्तों पर तेजस्वी यादव को कोई अफसोस या पछतावा नहीं है. न जनता उनके इस खेल को बखूबी समझती है. उसका जवाब देना भी जानती है. इसलिए इस बार के चुनाव में भी जनता आरजेडी को सही सबक सिखाएगी.

JDU
JDU

By

Published : Oct 6, 2020, 3:10 PM IST

पटना: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब दागियों को टिकट देना आसान नहीं है. लेकिन पार्टियों ने उसका रास्ता भी निकाल लिया है. आरजेडी ने दुष्कर्म मामले में आरोपी राजबल्लभ यादव की पत्नी को नवादा से टिकट दिया है. इस पर जेडीयू ने निशाना साधा है.

दागियों से रिश्ते पर आरजेडी को अफसोस नहीं
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि दागियों के साथ आरजेडी के रिश्तों पर तेजस्वी यादव को कोई अफसोस या पछतावा नहीं है. ज्यूडिशरी की गाइडलाइन का खुला उल्लंघन करते हुए आरजेडी ने एक नया रास्ता ढूंढ लिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अब दागियों की पत्नियों को टिकट
राजीव रंजन ने कहा कि आरजेडी अब दागियों की पत्नियों को टिकट देने लगी है. लेकिन जनता उनके इस खेल को बखूबी समझती है. उसका जवाब देना भी जानती है. इसलिए इस बार के चुनाव में भी जनता आरजेडी को सही सबक सिखाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details