नई दिल्लीः जदयू प्रवक्ता माधव आनंद ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के द्वारा बिहारियों पर दिए गए बयान पर हमला (JDU Attacked Punjab CM Channi through Poem) बोलते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस डूबती नाव बनकर रह गई है. इसका मुख्य कारण उनका अहंकार एवं दूसरे को नीचा दिखाने की मंशा है. माधव आनंद ने कविता के जरिये पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी एवं कांग्रेस पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें- पंजाब CM चन्नी के 'भैया' वाले बयान पर बोले सीएम नीतीश- 'आश्चर्य होता है कि कैसे लोग इस तरह की बात करते हैं'
उन्होंने आगे कहा कि बिहार की अस्मिता को ललकारने वालों से मैं कहना चाहता हूं- ‘घर परिवार से दूर हूं, पढ़ने को जाता, कड़ी परिश्रम से असाध्य को साध्य बनाता, उत्तीर्ण हो प्रशासनिक परीक्षा, अपने कर्म पर इठलाता, देखो मुझे मैं सच्चा भारतीय हूं, हां मैं बिहारी हूं, बाहरी नहीं बिहारी हूं, हां मैं बिहारी हूं’.