पटना: बिहार में आपराधिक वारदातों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद एक ओर जहां विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर (Opposition Attack on Nitish Government) है, तो वहीं सहयोगी बीजेपी भी लगातार सवाल उठा रही है. दरअसल राजधानी पटना में जेडीयू नेता दीपक मेहता की हत्या के बाद बिहार में कानून व्यवस्था (Law And Order In Bihar) को लेकर राजनीति गरमा गई है. बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार ने तो बिहार में बिहार में योगी मॉडल (Yogi Model in Bihar) लागू करने की मांग कर दी है. उनका कहना है कि अपराधियों के मन में खौफ पैदा करने के लिए योगी मॉडल के सिवा अब और कोई चारा नहीं बचा है. बीजेपी नेता का दावा है कि जिस तरह से यूपी में अपराधियों का एनकाउंटर हुआ है, उससे वहां पर अपराध के मामलों में कमी आई है. यही वजह है कि लोगों ने एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया है.
ये भी पढ़ें: बिहार में कानून व्यस्था को लेकर राबड़ी देवी ने कहा- योगी को ही मुख्यमंत्री बना दीजिये
जेडीयू को नीतीश मॉडल पसंद: बीजेपी भले ही योगी मॉडल की पैरवी कर रही है लेकिन सहयोगी जेडीयू उससे बिल्कुल भी इत्तफाक नहीं रखता. जेडीयू नेता सलीम परवेज का कहना है कि बिहार की जनता जिस तरह से 16 वर्षों से अमन-चैन से रह रही है, उससे यह प्रतीत होता है कि बिहार में अपराधियों का शासन नहीं बल्कि सुशासन का राज है. वे कहते हैं कि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ना तो किसी को बचाते हैं और ना ही किसी को फंसाते हैं. बिहार में एक ही मॉडल काम करेगा, जिसका नाम है नीतीश मॉडल. सलीम परवेज ये भी कहते हैं कि 16 साल में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है, जिससे बिहार शर्मसार हुआ है. छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं लेकिन उस पर लगाम लगाया गया है.
'योगी को ही मुख्यमंत्री बना दीजिये':उधर, आरजेडी को भी योगी मॉडल पसंद नहीं है. विधान परिषद की कार्यवाही में भाग लेने पहुंची पूर्व सीएम राबड़ी ने कहा कि बीजेपी नेता जिस तरह बिहार में योगी मॉडल की बात करते हैं, ऐसे में उन्हें बिहार में ही लाकर मुख्यमंत्री बना देना चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार पंगू हो चुकी है, इसलिए कार्रवाई नहीं कर रही है. बिहार में आए दिन लूट, हत्या की घटनाएं हो रही हैं. ये सरकार मजबूत नहीं है, सरकार ने अफसरों के भरोसे सब कुछ छोड़ दिया है. ऐसे क्या बिहार चलेगा और कैसे विधि व्यवस्था ठीक होगी.