पटना: हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी अपने बयानों के कारण लगातार चर्चा में हैं. अब मांझी ने बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को लेकर बयान (Jitan Ram Manjhi on liquor ban) दिया है. उनका कहना है कि पूर्ण शराबबंदी नहीं, सीमित शराबबंदी होनी चाहिए. जीतनराम मांझी के इस बयान पर अब जदयू ने उन्हें सलाह दी है. जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा है कि मांझी जी को कुछ भी कहना है तो नीतीश कुमार से मिलकर अपनी बात रखें. बिहार की जनता तो पूर्ण शराबबंदी चाहती है.
ये भी पढ़ें: मंत्री संतोष सुमन की उपेक्षा से जीतनराम मांझी सरकार से नाराज, कहा- CM ने नहीं मानी बात तो हम जरूर चमकेंगे
निखिल मंडल ने कहा कि जीतनराम मांझी मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. समय-समय पर वे तरह-तरह के बयान भी देते रहते हैं. जहां तक पूर्ण शराबबंदी की बात है तो जीतनराम मांझी ने भी हाथों में हाथ डालकर पूर्ण शराबबंदी का समर्थन किया था. विधानसभा से भी सर्वसम्मति प्रस्ताव पास हुआ है.