पटनाः बिहार में सोशल मीडिया परबीजेपी और जेडीयूका जंग (Social Media War Between Jdu and Bjp) लगातार जारी है. वैसे तो बीजेपी का आईटी सेल हमेशा चर्चा में रहता है, लेकिन जेडीयू ने भी अपने लिए अब विशेष रूप से मीडिया सेल बनाया है. आधा दर्जन लोगों की टीम इसमें काम कर रही है. यही नहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और यहां तक की पार्टी के विधायकों ने भी सोशल मीडिया को बड़े हथियार के रूप में इस्तेमाल करने के लिए टीम बनाई है. बीजेपी से अलग होने के बाद जेडीयू महागठबंधन के साथ है और बीजेपी पर लगातार हमलावर है.
ये भी पढ़ेंः सदस्यता अभियान को लेकर JDU की समीक्षा बैठक, ललन सिंह रहेंगे मौजूद
बड़े नेता अलग से भी बना रहे सोशल मीडिया सेलःसोशल मीडिया पर सक्रिय हुए जेडीयू नेता :सोशल मीडिया आसानी से बड़े वर्ग तक पहुंचने का माध्यम बन गया है और इसे सभी पार्टियां इस्तेमाल कर रही हैं. बीजेपी इसमें अभी भी सबसे आगे हैं लेकिन बिहार में जब से बीजेपी से जदयू अलग हुई है सोशल मीडिया को बीजेपी को जवाब देने के लिए बड़े हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है. पार्टी के मुखिया नीतीश कुमार का सोशल मीडिया सेल अलग काम करता है और वह सरकार से जुड़ा हुआ है. जनसंपर्क विभाग के माध्यम से संचालित होता है, लेकिन जेडीयू में एक नई टीम तैयार हुई है. आधा दर्जन लोगों की टीम पार्टी के कार्यक्रमों को सोशल मीडिया पर लाइव करने से लेकर पोस्ट करने तक इन दिनों सक्रिय है. पार्टी ने इसके लिए कैमरा का भी इंतजाम किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बात ही मजबूती से सोशल मीडिया की टीम विभिन्न प्लेटफार्म पर रख रही है.
सोशल मीडिया पर सक्रिय हुए जेडीयू नेताः पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी अपने लिए विशेष तौर पर फेसबुक और ट्विटर के लिए एक आदमी को रखा है. उपेंद्र कुशवाहा पहले से सक्रिय हैं लेकिन इन दिनों सक्रियता ज्यादा बढ़ी हुई है और उनके लिए भी अलग से लोग काम कर रहे हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार भी लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. इन लोगों के लिए भी अलग से सोशल मीडिया की टीम काम कर रही है. जेडीयू के कई प्रवक्ता भी काफी सक्रिय हैं. पार्टी प्रवक्ता अंजुम आरा का कहना है हम लोग सोशल मीडिया के माध्यम से आसानी से अपनी बात रख रहे हैं. क्योंकि कई बड़े मुद्दे हैं जिस पर हम लोगों की बात मीडिया में नहीं जा पाती है और बीजेपी को इस मीडिया के माध्यम से कारगर ढंग से हम लोग जवाब दे रहे हैं. वही विधायक विनय कुमार चौधरी का कहना है बीजेपी को सोशल मीडिया के माध्यम से हम लोग मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं और हम लोगों ने भी इसके लिए अलग से आदमी रखा हैं.