बिहार

bihar

ETV Bharat / city

NRC को लेकर JDU का ओवैसी पर पलटवार, उनकी तुष्टिकरण की राजनीति को समझती है बिहार की जनता - तुष्टिकरण की राजनीति

प्रवक्ता अभिषेक झा (JDU Spokesperson Abhishek Jha) ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) की मंशा पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले ही स्पष्ट कर दिया कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा तो फिर सवाल उठाने का क्या मतलब है.

JDU
JDU

By

Published : Sep 14, 2021, 4:30 PM IST

पटना:बांग्लादेशी घुसपैठियों(Bangladeshi Intruder) को लेकर पहले भी खूब सियासत हुई है और अब एक बार फिर से जिला प्रशासन के पत्र के बाद राजनीति तेज हो गई है. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी(AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने सरकार पर एनआरसी (NRC) लागू करने का जो आरोप लगाया है, उस पर जेडीयू ने पलटवार किया है. प्रवक्ता अभिषेक झा (JDU Spokesperson Abhishek Jha) ने कहा कि ओवैसी तुष्टिकरण की राजनीति (Politics of Appeasement) करते रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता सब समझती है.

ये भी पढ़ें: ओवैसी ने PM मोदी को दी चुनौती- 'दम है तो तालिबान को आतंकी घोषित करें'

जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि बिहार की जनता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर पूरा भरोसा है. उन्हें पता है कि सीएम ने ही सबसे अधिक काम किया है और आगे भी काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जहां तक एनआरसी की बात है तो पार्टी की तरफ से पहले ही साफ कर दिया गया है कि बिहार में इसे लागू नहीं किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

अभिषेक झा ने कहा मुख्यमंत्री ने पहले ही एनआरसी को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में इसे लागू नहीं करेंगे, लेकिन ओवैसी हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति करते रहे हैं. हालांकि बिहार की जनता पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है, क्योंकि बिहार की जनता का भरोसा नीतीश कुमार पर कायम है.

जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि यदि घुसपैठिए हैं तो जिला प्रशासन उसकी पहचान करेगा, इसमें किसी को आपत्ति होता है तो कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन ओवैसी की मंशा पर सवाल जरूर खड़ा होता है.

ये भी पढ़ें: 'बांग्लादेशी घुसपैठिये' पर गरमाई सियासत, ओवैसी बोले- बिहार में चोर दरवाजे से NRC लागू कर रही है सरकार

यहां गौर करने वाली बात है कि बीजेपी (BJP) की ओर से लगातार मांग होती रही है कि सीमांचल में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं, उनकी खोज होनी चाहिए. साथ ही एनआरसी को पूरे देश में लागू करने की मांग करती रही है, लेकिन बीजेपी से हमेशा जेडीयू का इन मामलों में अलग राय रही है. अब जिस प्रकार से ओवैसी ने सरकार पर आरोप लगाया गया है तो जेडीयू की तरफ से भी उसको लेकर सफाई दी गई है.

आपको बताएं कि किशनगंज (Kishanganj) में जिला प्रशासन द्वारा बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिह्नित कर पुलिस को सूचना दिए जाने की अपील के बाद ओवैसी ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने लिखा, 'बिहार सरकार चोर-दरवाजे से बिहार में एनआरसी लागू कर रही है. अधिकारी आम लोगों से कह रहे हैं कि वो आसपास रहने वाले विदेशी नागरिक और अवैध प्रवासियों की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details