पटना:बांग्लादेशी घुसपैठियों(Bangladeshi Intruder) को लेकर पहले भी खूब सियासत हुई है और अब एक बार फिर से जिला प्रशासन के पत्र के बाद राजनीति तेज हो गई है. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी(AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने सरकार पर एनआरसी (NRC) लागू करने का जो आरोप लगाया है, उस पर जेडीयू ने पलटवार किया है. प्रवक्ता अभिषेक झा (JDU Spokesperson Abhishek Jha) ने कहा कि ओवैसी तुष्टिकरण की राजनीति (Politics of Appeasement) करते रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता सब समझती है.
ये भी पढ़ें: ओवैसी ने PM मोदी को दी चुनौती- 'दम है तो तालिबान को आतंकी घोषित करें'
जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि बिहार की जनता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर पूरा भरोसा है. उन्हें पता है कि सीएम ने ही सबसे अधिक काम किया है और आगे भी काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जहां तक एनआरसी की बात है तो पार्टी की तरफ से पहले ही साफ कर दिया गया है कि बिहार में इसे लागू नहीं किया जाएगा.
अभिषेक झा ने कहा मुख्यमंत्री ने पहले ही एनआरसी को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में इसे लागू नहीं करेंगे, लेकिन ओवैसी हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति करते रहे हैं. हालांकि बिहार की जनता पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है, क्योंकि बिहार की जनता का भरोसा नीतीश कुमार पर कायम है.