बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कृषि बिल के विरोध में सड़कों पर उतरे JAP कार्यकर्ता, 27 सितंबर को 'बिहार बंद' का ऐलान

सदन से लेकर सड़क तक किसान बिल का विरोध किया जा रहा है. पटना के मसौढ़ी में जाप कार्यकर्ताओं ने इस बिल को किसान विरोधी बताते हुए जगह-जगह हंगामा किया.

पटना
पटना

By

Published : Sep 21, 2020, 2:25 PM IST

पटना(मसौढ़ी):जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कृषि बिल के विरोध में वे सड़कों पर उतर आए हैं. इसी क्रम में जिले के मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला फूंका.

जाप कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी चौक से तारेगना रेलवे स्टेशन तक विरोध जुलूस निकाला. उसके बाद पोस्ट ऑफिस के पास पीएम मोदी का पुतला दहन करते हुए सरकार के विरोध में नारेबाजी की. आंदोलनकारियों ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से लाया गया कृषि बिल किसान विरोधी है. यह किसानों के हित में नहीं है.

'बिल से बढ़ेगी किसानों की परेशानी'
प्रदर्शन कर रहे जाप कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस बिल के आने से किसानों की परेशानी बढ़ जाएगी. जिसको लेकर जन अधिकार पार्टी लगातार आंदोलन करती रहेगी. पार्टी ने चरणबद्ध आंदोलन करने का ऐलान किया है. आंदोलनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार किसान विरोधी बिल वापस नहीं लेती है तो 26 सितंबर को मशाल जुलूस और 27 को पूरा बिहार बंद किया जाएघा.

बिहार बंद का ऐलान
बता दें कि किसान बिल को लेकर इन दिनों देशभर में विरोध हो रहा है. सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन और आंदोलन करने की तैयारी में है. कांग्रेस, भाकपा माले और अब जन अधिकार पार्टी ने भी सड़क पर उतर कर आंदोलन करना शुरू कर दिया है. पार्टी ने पुतला दहन के बाद आने वाले दिनों में कई जगहों पर नुक्कड़ नाटक, सभा और आगामी 27 सितंबर को राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व मे बिहार बंद करने का ऐलान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details