पटना:वरिष्ठ आईएएस अधिकारी (Senior IAS Officer Harjot Kaur) और बिहार महिला एवं बाल विकास निगम की एमडी हरजोत कौर के कंडोम वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बिहार में महागठबंधन की सरकार में महिलाओं का वोट बहुत ही महत्वपूर्ण है और हरजोत कौर को क्या समझ है कि एक वोट का महत्व क्या होता है?. आगे कहा कि हरजीत कौर ने जिस तरह की बातें छात्राओं और बच्चियों के सामने कही है, वो अनुशासनहीनता है. ऐसे में अब देखना यह दिलचस्प होगा कि सरकार ऐसे अधिकारियों पर किस तरह की कार्रवाई करती है.
ये भी पढ़ें-छात्रा ने पूछा सवाल तो IAS अफसर बोलीं- 'आज सैनिटरी पैड मांग रही हो.. कल जींस पैंट मांगोगी'
हरजोत कौर के विवादित बयान पर मचा बवाल :गौरतलब है किराजधानी पटना में महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा यूनिसेफ की मदद से सशक्त बेटियां समृद्धि बिहार विषय पर बुधवार को एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया था. इस वर्कशॉप में कई छात्राएं पहुंची थी. कार्यक्रम में सरकारी अधिकारी महिला सशक्तिकरण की बात करने आए थे, लेकिन मौके पर मौजूद बाल विकास निगम की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरजोत कौर बम्हरा ने एक छात्रा को कुछ ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनने के बाद वहां मौजूद लोग हैरान रह गए.
वरिष्ठ IAS अधिकारी हरजोत कौर से NCW ने मांगा जवाब :कार्यक्रम में छात्रा ने सैनिटरी पैड की मांग की तो वो जींस, पैंट, जूते और परिवार नियोजन की बात करने लगी. इस मामले पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बाल विकास निगम के अध्यक्ष व प्रबंधक निदेशक हरजोत कौर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज महागठबंधन की सरकार में महिलाओं का वोट बहुत ही महत्वपूर्ण है और हरजोत कौर को क्या समझ है कि एक वोट का महत्व क्या होता है?.
'आज घर में महिलाओं का रिस्पेक्ट नहीं है तो बाहर क्या होगा. हालात यह है कि विभाग के अधिकारी एक ही पद पर वर्षों से जमे हुए हैं. कई वर्षों से एक ही जगह जमे अधिकारी एसी वाले कमरों से बाहर निकलते नहीं. उन्हें क्या मालूम एक राजनेता के लिए एक वोट का महत्व क्या है?. हरजीत कौर ने जिस तरह की बातें छात्राओं और बच्चियों के सामने कही है, वह कंप्लीट अनुशासनहीनता का मामला बन रहा है. ऐसे में अब देखना यह दिलचस्प होगा कि सरकार ऐसे अधिकारियों पर किस तरह की कार्रवाई करती है.'- पप्पू यादव, सुप्रीमो, जन अधिकार पार्टी
हरजोत कौर पर पप्पू यादव ने साधा निशाना :दरअसल बुधवार को एक छात्र ने एक दिवसीय वर्कशॉप में हरजोत से से पूछा कि सरकार छात्रों को स्कूल ड्रेस, छात्रवृत्ति, साइकिल और कई अन्य सुविधाएं प्रदान कर रही है, तो क्या वह छात्राओं को 20 से 30 रुपये में सैनिटरी पैड प्रदान नहीं कर सकती. इस पर कार्यक्रम में मौजूद हरजोत कौर ने जवाब दिया कि ये अंतहीन मांगें हैं. आज सरकार आपको 20 से 30 रुपये में सैनिटरी पैड मुहैया कराएगी फिर आप जींस, पैंट और फिर खूबसूरत जूते मांगते हैं, लेकिन वह यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि जब परिवार नियोजन की बात आती है, तो क्या सरकार आपको कंडोम (निरोध) देगी. सरकार से सब कुछ मुफ्त लेने की आदत क्यों होगी?, इसकी क्या जरूरत है?.
क्या कहा था -"आज सेनेटरी पैड मांग रही हो कल को जींस पैंट मांगोगी. परसों सुंदर जूते और अंत में परिवार नियोजन के लिए साधन भी मुफ्त में मांग करोगी. सरकार से लेने की जरूरत क्यों है, यह सोच गलत है और कुछ खुद भी किया करो."-हरजोत कौर बम्हरा, WCDC एमडी
वरिष्ठ IAS हरजोत कौर के सवाल पर मचा बवाल :आईएएस हरजोत कौर के कंडोम वाले विवादित जवाब देने पर राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने संज्ञान लिया है. NCW ने आईएएस के इस जवाब को लेकर नोटिस जारी किया है. अब सीएम नीतीश कुमार ने भी मामले में एक्शन लेने की बात कही है. महिला अधिकारी को महिला आयोग नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. आईएएस हरजोत कौर को पत्र लिखकर उनकी अनुचित और आपत्तिजनक टिप्पणी पर 7 दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है.