पटना:राजधानी पटना में अग्नीपथ योजना के विरोध में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) धरने पर बैठ गए. इस योजना को वापस लेने की मांग को लेकर युवा हल्ला बोल संगठन के बैनर तले जुटे युवा कार्यकर्ताओं के साथ पप्पू यादव ने गांधी मैदान में प्रदर्शन किया. उन्होंने युवाओं के साथ गांधी मूर्ति के नीचे इस योजना को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. पप्पू यादव और सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग ने कहा कि केंद्र सरकार के इस योजना के जरिए युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-बोले प्रेमचंद्र मिश्रा- अग्निपथ योजना नौजवानों को भड़काने वाला
धरने पर बैठे पप्पू यादव :पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे युवा हल्ला बोल के बैनर और युवाओं के साथ इस योजना के विरोध में प्रदर्शन करने पहुंचे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार हर योजना को लागू कर देश के 140 करोड़ जनता को ठग ने का काम कर रही है.
'अडानी, अंबानी, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जुगलबंदी देश की 140 करोड़ जनता को लगातार मूर्ख बनाने का काम कर रही है. केंद्र सरकार देश की जनता के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के साथ-साथ जनता को मारने की तैयारी कर रही है. जन अधिकार पार्टी जनता को किसी भी परिस्थिति में मरने नहीं देगी.'- पप्पू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जाप
युवा हल्ला बोल संगठन का धरना : वहीं दिल्ली में अग्निपथ योजना के विरोध में दिल्ली से चलकर पटना पहुंचे सोशल एक्टिविस्ट अनुराग बताते हैं कि जब भी संविधान पर हमला हुआ है तो देश के युवाओं ने बढ़ चढ़कर संविधान को बचाने के लिए आंदोलन किया है. और इसी कड़ी में वर्तमान केंद्र सरकार लगातार संविधान के साथ और युवाओं के भविष्य के साथ छेड़छाड़ कर रही है. इसे बचाने का काम आज देश का युवा करेगा.
'हालात यह है कि देश के अन्य वर्गों को केंद्र सरकार डरा रही है और अब युवा ही संविधान को बचाने की जिम्मेदारी लेकर आगे बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में इस योजना के विरोध में जुटे सैकड़ों युवाओं ने इस योजना के खिलाफ पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जमकर नारेबाजी करते हुए इसे जल्द से जल्द वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से की है.'- अनुराग, सोशल एक्टिविस्ट