पटना:राजधानी में जन अधिकार पार्टी के बिहार बंद के बुलावे पर आए समर्थकों नेएनआरसी और सीएए के विरोध में सड़कों पर जमकर उत्पात मचाया. बंद के दौरान जाप समर्थकों ने पटना के अशोक राजपथ और फ्रेजर रोड में खुली दुकानों को लाठी-डंडों के बलपर जबरन बंद करवाया, साथ ही कई दुकानों में जमकर तोड़फोड़ भी की.
बिहार बंद: CAA को लेकर जाप समर्थकों का हंगामा, बस में की तोड़फोड़, जबरन बंद कराई दुकानें - एनआरसी और सीएए के विरोध में सड़को पर जमकर उत्पात
प्रदर्शनकारी छात्र कारगिल चौक पर धारा 144 को नजरअंदाज कर तोड़फोड़ करते डाकबंगला की ओर बढ़ चले. हालांकि इस दौरान मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी नजर आई.
![बिहार बंद: CAA को लेकर जाप समर्थकों का हंगामा, बस में की तोड़फोड़, जबरन बंद कराई दुकानें Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5425489-thumbnail-3x2-ptn.jpg)
सरकारी संपत्ति को पहुंचाया नुकसान
जाप समर्थकों ने सड़कों पर जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान उन्होंने सड़कों पर चल रही गाड़ियों के शीशे भी तोड़े और सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया. पीयू गेट से छात्र जन अधिकार पार्टी के छात्र कार्यकर्ताओ के जरिए बंद के समर्थन में मार्च निकाला गया था. जिसमें शामिल छात्रों ने भी सड़कों पर जमकर उत्पात मचाया. वहीं, समर्थकों ने मीडिया से भी बदसलूकी की.
मूकदर्शक बनी रही पुलिस
प्रदर्शनकारी छात्र कारगिल चौक पर धारा 144 को नजरअंदाज कर तोड़फोड़ करते डाकबंगला की बढ़ चले. हालांकि इस दौरान मौजूद पुलिस मूकदर्शक नजर आई.