पटना:बिहार के छपरा (Chapra) से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudi) की एंबुलेंस (Ambulance) में मिली बालू और शराब का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, जिसे लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) की ओर से शहर से लेकर गांव तक विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन किया गया.
ये भी पढ़ें-सांसद ने दिया था मरीजों के लिए एंबुलेंस, धंधेबाज ढोने लगे शराब, बोले रूडी- 'सख्त कार्रवाई हो'
ऐसे में रविवार को मसौढ़ी (Masaurhi) शहर में कर्पूरी चौक से जुलूस निकाला गया और रेलवे गुमटी चौराहे के पास पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और सांसद राजीव प्रताप रूडी का पुतला दहन किया गया.
आक्रोशितों लोगों का कहना है कि एंबुलेंस मे बालू ढोया जा रहा है, शराब मिल रही है, बावजूद इसके बिहार सरकार कार्रवाई करने के बजाय मौन है. अब तक प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की गई है. एक तरफ शव ढोने के लिए मरीजों के लिए एंबुलेंस नहीं मिल रहा है. वहीं, एंबुलेंस द्वारा शराब और बालू ढोया जा रहा है, लेकिन बिहार के मुखिया मौन है.
ये भी पढ़ें-एंबुलेंस मामले में रूडी के बचाव में आई BJP, कहा- 'सरकारी गाड़ी से गलत काम करने वाला दोषी, सरकार नहीं'
जन अधिकार पार्टी की ओर से सांसद राजीव प्रताप रूडी पर प्राथमिकी दर्ज करने का मांग की जा रही है. पार्टी कार्यकर्ता इसे लेकर लगातार बिहार सरकार से सड़क पर उतरकर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. अपनी मांग को लेकर पार्टी कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
बता दें कि बिहार के सारण जिले से लोकसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के सांसद निधि से दिए गए एंबुलेंस से शराब बरामद हुई थी. छपरा में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस से 25 कार्टन देसी शराब बरामद की थी.
मामला सामने आने के बादसांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा था कि ''एंबुलेंस मामले में पहले दिन ही स्पष्ट कर देना चाहता हूं. एंबुलेंस को अवैध काम में इस्तेमाल किया जा रहा था. इसे पकड़ लिया गया है. इसके लिए मैं पुलिस प्रशासन को बधाई देना चाहता हूं. ऐसे दुरुपयोग को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई है. पूरी समिति इसके लिए जिम्मेदार है, सभी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.''
दरअसल, बिहार में बहुत जल्द पंचायत चुनाव (Panchayat Election) होने हैं. ऐसे में पुलिस ज्यादा चौकसी बरत रही है. किसी भी तरह के मामले में सख्त और त्वरित कार्रवाई के निर्देश सभी एसएचओ को दिए गए हैं. चुनाव के दौरान धंधेबाज शराब की तस्करी के नायाब तरीके अपना रहे हैं. इन तमाम तस्करों पर पुलिस भी अपनी पैनी नजर बनाए हुए है.