बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बोले पप्पू यादव- 'बिहार से नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के चेहरा थे.. आज भी हैं.'

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने प्रेसवार्ता कर कहा कि, बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग और MSP को लेकर जन अधिकारी पार्टी 27 दिसंबर से चरणबद्ध आंदोलन करने करेंगी. वहीं, उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार से नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के चेहरा थे. आज भी वे पीएम का चेहरा हैं. पढ़ें पूरी खबर...

raw
raw

By

Published : Dec 10, 2021, 8:23 PM IST

पटना : जन अधिकारी पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार से नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के चेहरा थे. आज भी पीएम का चेहरा हैं. वहीं, उन्होंने बालू के अवैध कारोबार को (Pappu Yadav Target Bihar Government) लेकर बिहार सरकार और विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, बालू के खेल में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों (ruling opposition involved in sand mining) शामिल हैं. ठेका कंपनी को सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों का संरक्षण प्राप्त है.

इसे भी पढ़ें : Tejashwi Yadav Wedding: तेजस्वी यादव की शादी का सवाल सुनकर भड़के पप्पू यादव

मीडिया को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अबैध बालू का खनन तेजी से हो रहा है. कंपनी में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं का पैसा लगा हुआ है. राजद के सबसे बड़े नेता की इस कम्पनी में हिस्सेदारी है. हाईकोर्ट ने उस कंपनी पर 139 करोड़ का जुर्माना लगाया है. अभी हाल में ही कंपनी के एक मालिक के जन्मदिन में सत्तापक्ष के अधिकांश मंत्री शामिल हुए है. जन अधिकार पार्टी कंपनी से नजदीकी रखने वाले सभी नेताओं के संपत्ति की जांच की मांग करती है.

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की PC

'नीतीश कुमार बिहार से प्रधानमंत्री चेहरा थे हैं. आज भी पीएम बन सकते हैं, लेकिन उनके मंत्री उस ब्लैक लिस्टेड कम्पनी के मालिक के साथ केक काटते हैं. बालू के खेल में शामिल पक्ष- विपक्ष के सभी नेताओं की सम्पति की जांच होनी चाहिए. माफियाओं के साथ केक काटने वालों से विकास की बात बेईमानी है. देश के साथ-साथ बिहार के 90% नेता पॉर्न फिल्म देखने में मशगूल रहते हैं. मुख्यमंत्री को इस मामले में भी ठोस नीति बनाने की जरूरत है.':- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी एमएसपी कानून और विशेष राज्य के दर्जा के लिए चरणबद्ध तरीके से (JAP Will Protest For Special Status) आंदोलन करेगी. 19 दिसम्बर को जाप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. 27 दिसंबर को विशेष राज्य की मांग को लेकर राज्यव्यापी चक्का जाम, 10 जनवरी को राज्यव्यापी रेल रोको कार्यक्रम, 16 जनवरी को बापू सभागार में राज्यव्यापी सम्मेलन, 23 मार्च को गांधी मैदान में एक बड़ी रैली होगी.

इसे भी पढ़ें : पप्पू यादव का CM नीतीश पर बड़ा हमला, बोले- '..ये चार माफिया चौकड़ी बिहार में चला रहे हैं सरकार'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details