बिहार

bihar

ETV Bharat / city

JDU की वर्चुअल रैली पर JAP का निशाना, कहा- ये प्रमुख समस्याओं से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश

जाप के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने कहा कि राज्य के लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसके खिलाफ जनता संकल्पित हैं. इस बार डबल इंजन सरकार डिरेल हो जाएगी.

Ejaz Ahmed
Ejaz Ahmed

By

Published : Sep 7, 2020, 2:32 PM IST

पटना:जेडीयू की वर्चुअल रैली पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया जारी है. इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने भी सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

ध्यान भटकाने के लिए ही वर्चुअल रैली का सहारा
एजाज अहमद ने कहा कि नीतीश कुमार ने प्रमुख समस्याओं से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ही वर्चुअल रैली का सहारा लिया है. बिहार में कोविड-19 और बाढ़ के कारण आम लोगों की जान खतरे में है. लेकिन, इन्हें इससे कोई मतलब नहीं है. इन्हें बस चुनाव की चिंता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

लोगों की जान के साथ खिलवाड़
जाप नेता ने कहा कि राज्य के लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसके खिलाफ जनता संकल्पित हैं. इस बार डबल इंजन सरकार डिरेल हो जाएगी. जुमलेबाजी और वर्चुअल तरीके से राजनीति तो की जा सकती है, लेकिन जनता का दिल नहीं जीता जा सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details