बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मौका मिला तो गरीबी करेंगे दूर- पप्पू यादव - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से जाप प्रत्याशी श्यामदेव प्रसाद सिंह चौहान के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

पप्पू यादव
पप्पू यादव

By

Published : Oct 20, 2020, 8:29 PM IST

पटना(बाढ़):आगामी चुनाव को लेकर बिहार में सियासत तेज है. इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. प्रचार-प्रसार का दौर जारी है. इस क्रम में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के एकडंगा गांव में प्रत्याशी श्यामदेव प्रसाद सिंह चौहान के पक्ष में जनसभा की.

मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता 3 साल का मौका दें, बिहार को एशिया का नंबर वन राज्य बना देंगे. उन्होंने केंद्र की मौजूदा सरकार बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. आगे उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों का चारों और बोल वाला है. युवा वर्ग रोजगार के अभाव में दंश झेल रहा है. बिहार सरकार का वादा हर मोर्चे पर विफल है. हमारी सरकार बनी तो बिहार का हर वर्ग खुशहाल होगा.

पप्पू यादव ने जनता से मांगा मौका
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि हमें मौका मिला तो राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग धंधे के साथ-साथ तमाम क्षेत्रों में विकास पर परचम लहराएगा. पप्पू यादव ने यह भी कहा कि हमारी सरकार बनी तो बिहार में कोई भी गरीब नहीं रहेगा. सत्ता के गलियारे में बैठे नेताओं के बाल-बच्चे गरीब-गुरबे के साथ सरकारी स्कूल में पढेंगे. इस मौके पर एकदंगा और आसपास के इलाके के समर्थकों ने पप्पू यादव को आश्वस्त किया कि चुनाव में उनके प्रत्याशी को अपना समर्थन देंगे. जनसभा में समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली. सभी समर्थक पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details