पटना:पूर्व सांसद और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ( Pappu Yadav ) को बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में जमानत मिल गई है. कोर्ट ने पप्पू यादव को हिदायत देते हुए कहा कि आगे से आप ऐसा कार्य नहीं करेंगे.
बता दें कि पप्पू यादव पर पटना के गर्दनीबाग थाना इलाके में बिना अनुमति के प्रदर्शन करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप था. इस संबंध में गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज किया गया था. हालांकि पप्पू यादव को अभी जेल भी ही रहना होगा, क्योंकि उन्हें अपहरण के मामले में अभी तक जमानत ( JAP Chief Got Bail ) नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें- DMCH से पप्पू यादव को किया जा सकता है रेफर, कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे JAP सुप्रीमो